हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागी 160 से ज्यादा मिसाइल, नौसैनिक और खुफिया ठिकानों को निशाना बनाया

Hezbollah Attack: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है. इस बीच रविवार को एक बार फिर से हिजबुल्लाह ने इजराइल पर धावा बोल दिया. इस दौरान हिजबुल्लाह ने इजराइली खुफिया ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Hezbollah Attack 24 November

हिजबुल्लाह ने फिर किया इजराइल पर हमला (Social Media)

Hezbollah Attack: इजराइली हमलों का हिजबुल्लाह लगातार जवाब दे रहा है. इस बीच हिजबुल्लाह ने एक बार फिर से लेबनान के इजराइली क्षेत्र में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. बेरूत की ओर से किया गया ये हमला इजराइल के उन हमलों का जवाब है जो पिछले हफ्ते से जारी है. जिसमें अब तक 63 लोग मारे जा चुके हैं. खबरों के मुताबिक, लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने रविवार को राजधानी तेल अवीव और देश के दक्षिणी हिस्से में एक नौसैनिक अड्डे को निशाना बनाते हुए इजराइल में लगभग 160 मिसाइल और ड्रोन से हमला किया.

Advertisment

हमले के बाद क्या बोला हिजबुल्लाह

ईरान समर्थित शिया आतंकवादी समूह ने एक बयान में कहा कि उसने पहली बार, अशदोद नौसैनिक अड्डे पर हमलावर ड्रोनों के झुंड का उपयोग करके हवाई हमला किया. इसके बाद तेल अवीव में एक "सैन्य लक्ष्य" पर "उन्नत मिसाइलें दागीं और हमलावर ड्रोनों से शहर के उपनगरीय इलाके में गिलोट सेना के खुफिया अड्डे पर भी मिसाइलों की बौछार की.

ये भी पढ़ें: Air pollution: पॉल्यूशन के खतरे को करना है कम तो खाएं विटामिन-डी से भरपूर डाइट

बेरूत पर हमलों का लिया हिजबुल्लाह ने बदला

बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह की यह प्रतिक्रिया लेबनान की राजधानी बेरूत पर पिछले एक हफ्ते से जारी इजरायली हमलों के बाद की गई है. जिसमें अब तक 63 से अधिक लोग मारे गए हैं. इन इजराइली हमलों में हिजबुल्लाह का प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ की मारा गया है. हिजबुल्लाह प्रमुख नईम कासिम ने बुधवार को एक भाषण में कहा था कि बेरूत पर हाल के इजरायली हमलों पर समूह की प्रतिक्रिया मध्य तेल अवीव में अपेक्षित होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bad News: मालदीव ने फिर दिया भारत को धोखा, मोइज्जू सरकार ने खेला बड़ा GAME, खतरे में भारतीयों की पहचान!

इजरायली सेना के सूत्रों ने की हमले की पुष्टि

हिजबुल्लाह के इन हमलों की इजरायली सेना के सूत्रों ने पुष्टि की है, हालांकि प्रमुख नेताओं ने हिजबुल्लाह के दावों पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. चिकित्सा एजेंसियों के मुताबिक, इन हमलों में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं. इज़राइली सेना ने कहा कि निवासियों को सुरक्षा के लिए सचेत करने के लिए हमले वाले कई क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए. सेना ने कहा कि, "हिज़बुल्लाह आतंकवादी संगठन द्वारा दागे गए लगभग 160 प्रोजेक्टाइल लेबनान से इज़राइल में प्रवेश कर गए हैं."

ये भी पढ़ें: Sambhal: संभल मस्जिद का इतिहास, जिसको बताया जा रहा मंदिर! जानिए- क्या है पूरा विवाद?

Hezbollah Attack World News Hezbollah attack on Israel Latest World News Israel attack Latest World News In Hindi
      
Advertisment