/newsnation/media/media_files/0GsOnLfCqoEgoVhfkeKf.jpg)
Passport Index
Passport Index: दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्टों की लिस्ट सामने आ गई है. लिस्ट में भारत की रैंकिंग में पांच अंकों का सुधार हुआ है. भारत 85वें पायदान से 80वें पायदान पर आ गया है. भारतीय पासपोर्ट पर 55 देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है. खास बात है कि पहले भारतीय पासपोर्ट से 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है लेकिन अब सिर्फ 55 देशों में. भारत की रैंकिंग में पांच पायदान का सुधार जरूर हुआ है लेकिन दो देशों की गिनती कम हो गई है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स-2026 हाल ही में जारी हुई है, जिसमें ये दावा किया गया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/15/henley-and-partners-passport-index-india-in-number-80-2026-01-15-12-05-37.jpeg)
लिस्ट में टॉप-3 नंबर पर ये देश
लिस्ट में फिर से सिंगापुर पहले नंबर पर काबिज है. सिंगापुर का पासपोर्ट लगातार दूसरे साल लिस्ट में टॉप पर है. सिंगापुर के पासपोर्ट पर 192 देशों में वीजा-फ्री एंटी की जा सकती है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर दो देश हैं, एक जापान और दूसरा दक्षिण कोरिया. इन दोनों देशों के नागरिक 188 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर लक्समबर्ग, स्वीडन, डेनमार्क, स्विटजरलैंड, स्पेन, लक्समबर्ग हैं. 186 देशों में इन देशों के लोग वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं.
पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का सबसे कमजोर
लिस्ट के अनुसार, पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का पांचवा सबसे कमजोर पासपोर्ट है. पकिस्तान लिस्ट में 98वें नंबर पर है. पाकिस्तान की रैंकिंग पिछले साल यानी 2025 में 103 थी. पाकिस्तानी नागरकि 31 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. पाकिस्तानी पासपोर्ट पिछले साल दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट था. वहीं, बांग्लादेश पासपोर्ट 95वें नंबर पर है और दुनिया का आठवां सबसे कमजोर पासपोर्ट है.
इन देशों में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं भारतीय
अंगोला, बारबाडोस, भूटान, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, डोमिनिका, फिजी, ग्रेनेडा, हैती, जमैका, कज़ाखस्तान, किरिबाती, मकाऊ (एसएआर चीन), मलेशिया, मॉरिशस, माइक्रोनेशिया, मोंटसेराट, नेपाल, नियू, रवांडा, सेनेगल, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडाइंस, थाईलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो, वानुआतु, बुरुंडी, कंबोडिया, केप वर्डे द्वीपसमूह, कोमोरो द्वीपसमूह, जिबूती, इथियोपिया, गिनी-बिसाऊ, इंडोनेशिया, जॉर्डन, केन्या, लाओस, मेडागास्कर, मालदीव, मार्शल द्वीपसमूह, मंगोलिया, मोज़ाम्बिक, म्यांमार, फिलीपींस, पलाऊ द्वीपसमूह, कतर, समोआ, सेशेल्स, सिएरा लियोन, श्रीलंका, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, तंज़ानिया, तिमोर-लेस्ते, तुवालु, ज़िम्बाब्वे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us