New Update
/newsnation/media/media_files/4AL5gVKcVAkdA7qZGosO.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Russia Helicopter Missing: रूस में उड़ान के दौरान एक हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर शनिवार को सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में उड़ान के दौरान लापता हो गया. इस हेलीकॉप्टर पर चालक दल के तीन सदस्यों समेत कुल 22 लोग सवार थे. टीएएसएस के अनुसार, जब ये हेलीकॉप्टर लापता हुआ तब ये वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के पास उड़ान भर रहा था, हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए एक अन्य विमान को भेजा गया है.
ये हेलीकॉप्टर वाइटाज़-एयरो एयरलाइन का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, Mi-8T हेलीकॉप्टर ने वाच्काज़ेट्स ज्वालामुखी से करीब 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका गांव के लिए उड़ान भरी थी. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्को के समय के मुताबिक, 07:15 बजे हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया. एमआई-8टी हेलीकॉप्टर के लापता होने के बाद बचाव दल के साथ रूसी आपातकालीनी मंत्रालय ने एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें: बगावती सुरों के बीच चिराग पासवान ने पीएम मोदी लेकर कह दी बड़ी बात, क्या बदलेंगे समीकरण
Reuters reports, "A Russian helicopter with three crew members and 19 passengers on board has gone missing in the far eastern peninsula of Kamchatka (Russia), Interfax news agency reported on Saturday, citing preliminary data from the federal air transport agency. The Mi-8T…
— ANI (@ANI) August 31, 2024
इस बीच एक जांच समिति ने यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन के संचालन के उल्लंघन के संबंध में घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जहां हेलीकॉप्टर लापता हुआ है वहा बूंदाबांदी हो रही थी और कोहरा भी छाया हुआ था.
ये भी पढ़ें: 'महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में तेज फैसलों से ही आधी आबादी को होगा भरोसा', CJI के सामने बोले PM मोदी
बता दें कि इस साल जनवरी में उत्तरी अफगानिस्तान में मॉस्को जा रहा एक रूसी चार्टर विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में चार लोगों की जान बच गई थी. तब रूसी विमानन अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि विमान, एक चार्टर्ड एम्बुलेंस थाईलैंड के उटापाओ हवाई अड्डे से आया था. इस विमान ने रूस के ज़ुकोवस्की इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में चालक दल के चार सदस्य और दो यात्री सवार थे. रूसी अधिकारियों ने कहा कि विमान, एक फ्रांसीसी निर्मित डेसॉल्ट फाल्कोंग 10 जेट, एथलेटिक ग्रुप एलएलसी और एक निजी व्यक्ति के सह-स्वामित्व में था.
ये भी पढ़ें: इस देश में सूखे के बाद पड़ा भीषण अकाल, लोगों का पेट भरने के लिए इन जानवरों को मारने का दिया गया आदेश