Israel and Hamas Ceasefire: हमास ने दोहराई अपनी मांग, गाजा युद्धविराम के दूसरे चरण की वार्ता शुरू हो

Israel and Hamas Ceasefire: हमास ने युद्धविराम वार्ता के दूसरे चरण की वार्ता की शुरुआत करने की मांग की. गाजा में प्रवेश की डिमांड रखी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
hamas news

hamas news Photograph: (social media)

Israel and Hamas Ceasefire:  हमास ने रविवार को युद्धविराम वार्ता के दूसरे चरण को शुरू करने और राहत सामग्री को गाजा में प्रवेश करने की अनुमति देने का अपना रुख दोहराया. फिलिस्तीनी ग्रुप ने एक बयान में कहा कि हमास नेतृत्व के एक प्रतिनिधिमंडल ने काहिरा में मिस्र पक्ष के साथ मुलाकात की. दोनों के बीच मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की गई, विशेष रूप से युद्ध विराम समझौते के कार्यान्वयन और विभिन्न चरणों में कैदियों की अदला-बदली पर.

Advertisment

शर्तों का पालन करने की अहमियत पर जोर

बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने समझौते की शर्तों का पालन करने की अहमियत पर जोर दिया. इसके साथ वार्ता के दूसरे चरण को तुरंत शुरू करने, सीमा चौकियों को दोबारा से खोलने और गाजा में सहायता सामग्री बिना रुकावट के आने देने की मांग की. आपको बता दें कि मिस्र, कतर और संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच तीन चरणों वाला गाजा संघर्ष विराम समझौता 19 जनवरी को शुरू हुआ.  हालांकि, 42 दिनों बाद एक मार्च को यह खत्म हो गया. अब दूसरे चरण के लिए बातचीत रुकी है.  

मिस्र कूटनीतिक प्रयास कर रहा

मिस्र ने युद्ध विराम को स्थायी बनाने के लिए और गाजा के पुनर्निर्माण को तेजी से करने के लिए कूटनीतिक प्रयास कर रहा है. मंगलवार को मिस्र ने एक आपातकालीन अरब शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. यहां पर गाजा निवासियों को विस्थापित किए बिना 53 बिलियन अमेरिकी डॉलर की पुनर्निर्माण योजना का प्रस्ताव सामने रखा. मार्च की शुरुआत में इजरायल ने गाजा में किसी प्रकार के माल और आपूर्ति के प्रवेश को रोकने के फैसले की घोषणा की थी. यहूदी राष्ट्र ने यह कदम इसलिए भी उठाया ताकि हमास पर जनवरी में हुए युद्ध विराम समझौते के प्रथम चरण के विस्तार को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया जा सके. 

इजरायल में घुसकर काफी मार काट मचाई

इजरायल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 मे हुई. हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर काफी मार काट मचाई. इस दौरान कई इजरायलियों को बंधक बना लिया. इसके बाद इजरायल ने पलटवार करते हुए एक साल से अधिक समय तक गाजा पर हमला किया. यहां पर हमास के लड़ाकों को मार गिराया. अब युद्ध विराम को लेकर चर्चा हो रही है. हमास और इजरायल के बीच बंधकों की रिहाई जारी है. दूसरे चरण की वार्ता आरंभ हो चुकी है.  

Israel Hamas Israel Hamas conflict Israel hamas Israel hamas News Israel Hamas Latest News
      
      
Advertisment