Hamas: हमास ने माना- इस्राइल ने उनके चीफ याह्या सिनवार को मारा डाला, आतंकी संगठन ने फिर कर दी बड़ी मांग

Hamas: हमास चीफ याह्या सिनवार इस्राइली हमले में मारा गया है. हमास ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. गाजा में 42,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

Hamas: हमास चीफ याह्या सिनवार इस्राइली हमले में मारा गया है. हमास ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. गाजा में 42,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yahya Sinwar

Yahya Sinwar

हमास चीफ याह्या सिनवार इस्राइल के हमले में मारा गया है. हमास ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. गाजा में हमास के उप प्रमुख खलील अल-हय्या ने बताया कि सात अक्टूबर को इस्राइल पर हुए ताबड़तोड़ हमले का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार युद्ध में मारा गया. बता दें, सिनवार की मौत से हमास को बड़ा झटका लगा है. 

Advertisment

हमास अब भी बाज नहीं आ रहा है. हमास का कहना है कि इस्राइली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेंगे, जब तक गाजा में हमला बंद नहीं हो जाता और इस्राइली सैनिक वापस अपने देश नहीं लौट जाते हैं. 

अब यह खबर भी पढ़ें- भारत से दोस्ती के लिए गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान: नवाज शरीफ हुए भावुक, बोले- PM मोदी मेरी मां से मिले, बहुत बड़ी बात

नेतन्याहू का बड़ा बयान

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने याह्या सिनवार की मौत पर खुशी जताई है. एक दिन पहले, सिनवार के मारे जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था कि इस्राइली सेना ने बुराई पर प्रहार किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि हमास के खिलाफ जारी युद्ध अभियान खत्म नहीं हुआ है. हमास के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी. वे हमास पर हमला जारी रखेंगे.

अब यह खबर भी पढ़ें- Yahya Sinwar: हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत से एक मिनट पहले का VIDEO, इस्राइली हमले से बचने की कर रहा है कोशिश

गाजा में मारे गए 42 हजार लोग  

इस्राइली हमलों से गाजा की 70 फीसदी इमारतें अब तक ध्वस्त हो चुकी हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में अब तक 42,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 16,000 से अधिक बच्चे शामिल हैं. इस्राइली हमलों में 98,000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं, 10,000 से अधिक लोग लापता हैं.

अब यह खबर भी पढ़ें- तीन दिन बाद फिर रूस जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, इस वजह से राष्ट्रपति पुतिन ने किया आमंत्रित

गाजा में जहां 42,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, वहीं फिलिस्तीन के अन्य हिस्सों में 1,139 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गाजा में 98,000 लोग घायल हुए हैं, जबकि इस्राइल में 8,730 लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों के इस युद्ध में अब तक 125 पत्रकारों की भी जान जा चुकी है.

अब यह खबर भी पढ़ें- Bahraich में हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज आज, चप्पे-चप्पे पर खड़ी पुलिस; जानें आज कैसा है वहां का हाल

Yahya Sinwar Killed Yahya Sinwar News
      
Advertisment