H-1B वीजा का बड़ा झटका, 16 हजार अमेरिकों की नौकरी खतरें में...देखें वीडियो

व्हाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिका के बाहर से दायर किए जाने वाले नए एच वनबी वीजा आवेदन पर यह फीस लगाना जरूरी है. इसका मकसद प्रोग्राम के दुरुपयोग को रोकना और सिर्फ हाई स्किल्ड हाई सैलरी वाली कंपनियों के लिए वीजा मंजूर करना है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

व्हाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिका के बाहर से दायर किए जाने वाले नए एच वनबी वीजा आवेदन पर यह फीस लगाना जरूरी है. इसका मकसद प्रोग्राम के दुरुपयोग को रोकना और सिर्फ हाई स्किल्ड हाई सैलरी वाली कंपनियों के लिए वीजा मंजूर करना है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच वन बी वीजा पर बड़ी फीस लगाने का ऐलान किया है. अब अमेरिका में काम करने के लिए एच वन बी वीजा लेने वाले विदेशी कर्मचारियों को ज्यादा फीस चुकानी होगी. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि एक कदम एच वन बी प्रोग्राम के गलत इस्तेमाल अमेरिकी नौकरियों की हानि और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है. प्रशासन का कहना है कि कई कंपनियां जानबूझकर इस प्रोग्राम का इस्तेमाल कम सैलरी वाले विदेशी कर्मचारियों को अमेरिकी कर्मचारियों की जगह नियुक्त करने के लिए कर रही हैं.

Advertisment

व्हाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिका के बाहर से दायर किए जाने वाले नए एच वनबी वीजा आवेदन पर यह फीस लगाना जरूरी है. इसका मकसद प्रोग्राम के दुरुपयोग को रोकना और सिर्फ हाई स्किल्ड हाई सैलरी वाली कंपनियों के लिए वीजा मंजूर करना है. इसके साथ ही प्रशासन ने इस नीति को सही ठहराने के लिए कुछ प्रमुख आंकड़े भी पेश किए हैं. वित्तीय वर्ष 2003 में एच वनबी कर्मचारियों के पास आईटी सेक्टर की 32% नौकरियां थी जो 2025 तक बढ़कर 65% से अधिक हो जाएंगी. इससे पता चलता है कि अमेरिका के टेक सेंटर में विदेशी श्रम पर निर्भरता काफी बढ़ गई है. इसके अलावा अमेरिकी स्टम ग्रेजुएट्स में बेरोजगारी भी बढ़ी है. कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएशन की बेरोजगारी दर 6.1% और कंप्यूटर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए 7.5% है. साल 2000 से साल 2019 के बीच विदेश में जन्मे स्टैंप श्रमिकों की संख्या दुगनी से अधिक बढ़ गई है. जबकि कुल स्टैंप रोजगार में सिर्फ 44.5% की वृद्धि हुई.

प्रशासन का कहना है कि यह संकेत है कि अमेरिकी प्रतिभा को विस्थापित किया जा रहा है ना कि उसकी कमी है. कुछ बड़ी कंपनियों ने अमेरिकी कर्मचारियों की छंटनी के बावजूद बड़ी संख्या में एच1b कर्मचारियों को नौकरी दी.

H-1B Visas
Advertisment