रेफरी के डिसीजन पर भड़के फैंस, फुटबॉल मैच में 56 लोगों की चली गई जान

अफ्रीकी देश गिनी में मैच रैफरी के कुछ डिसीजन से फैंस भड़क गए और स्‍टेड‍ियम के बाहर जाने लगे. तभी उनका स‍िक्‍योर‍िटी वालों से टकराव हो गया और फ‍िर हालात काबू से बाहर हो गए और करीब 56 जान चली गईं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Guinea

Guinea stampede: अफ्रीकी देश गिनी में फुटबॉल का मैच चल रहा था क‍ि तभी रैफरी के एक डिसीजन पर फेंस भड़क गए. उसके बाद खेल के मैदान में ऐसा तांडव मचा क‍ि कुछ ही देर में 56 लोगों की जान चली गई. इसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया. हालात को संभालने के ल‍िए देश के पीएम ने मोर्चा संभाला और शहर के प्रशासन‍िक अध‍िकारि‍यों को फ‍िर से सही हालात बहाल करने के ल‍िए कहा. 

Advertisment

CNN की खबर के अनुसार, अफ्रीका के छोटे से देश गिनी की साउथर्न स‍िटी Nzerekore में फुटबॉल का मैच चल रहा था. यह मैच Labé और Nzérékoré टीमों के बीच था. सबकुछ ठीक चल रहा था और फैंस अपनी- अपनी टीमों का हौसला बढ़ा रहे थे. तभी मैच रैफरी के कुछ डिसीजन से फैंस भड़क गए और स्‍टेड‍ियम के बाहर जाने लगे. तभी उनका स‍िक्‍योर‍िटी वालों से टकराव हो गया और फ‍िर हालात काबू से बाहर हो गए. 

कम से कम 56 लोगों की गई जान

इस बारे में गिनी के सूचना मंत्री फाना सौमाह ने एक स्‍टेटमेंट जारी कर कहा क‍ि घटना की जांच हो रही है. इस हादसे में कम से कम 56 लोगों की जान गई है. 

हालात को काबू में करने की कोश‍िश 

इस मामले में गिनी के पीएम Bah Oury ने शहर की अथॉर‍िटी को कहा है क‍ि वह सोशल ट्रैक्‍व‍िल‍िटी को फ‍िर से वापस लाने की कोश‍िश करे. सरकार घायलों को उच‍ित फर्स्‍ट एड देने की पहले कोश‍िश कर रही है.

Social Media crowd crush Guana soccer match
      
Advertisment