अमेरिका में सख्त हुए ग्रीन कार्ड के नियम, सिर्फ शादी अब नहीं रही गारंटी

Green Card news: अमेरिका में स्थायी निवास की अनुमति देने वाले ग्रीन कार्ड को लेकर ट्रंप प्रशासन ने नियमों को और सख्त कर दिया है. अब अमेरिकी नागरिक से शादी करना अपने आप में ग्रीन कार्ड पाने की गारंटी नहीं माना जाएगा.

Green Card news: अमेरिका में स्थायी निवास की अनुमति देने वाले ग्रीन कार्ड को लेकर ट्रंप प्रशासन ने नियमों को और सख्त कर दिया है. अब अमेरिकी नागरिक से शादी करना अपने आप में ग्रीन कार्ड पाने की गारंटी नहीं माना जाएगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
US Green Card

Green Card news: अमेरिका में स्थायी निवास की अनुमति देने वाले ग्रीन कार्ड को लेकर ट्रंप प्रशासन ने नियमों को और सख्त कर दिया है. अब अमेरिकी नागरिक से शादी करना अपने आप में ग्रीन कार्ड पाने की गारंटी नहीं माना जाएगा. प्रशासन का फोकस उन मामलों पर है, जहां शादी केवल कानूनी औपचारिकता बनकर रह गई हो और उसका वास्तविक जीवन से कोई मेल न हो. इसी वजह से विवाह आधारित ग्रीन कार्ड आवेदनों की अब पहले से कहीं ज्यादा गहन जांच की जा रही है.

Advertisment

ग्रीन कार्ड और शादी का रिश्ता

ग्रीन कार्ड धारक पूरी तरह अमेरिकी नागरिक नहीं होते, लेकिन उन्हें काम करने, रहने और कई सामाजिक अधिकार मिलते हैं. यही कारण है कि अमेरिकी नागरिक से विवाह को लंबे समय से ग्रीन कार्ड पाने का एक प्रमुख और आसान रास्ता माना जाता रहा है. हालांकि, अब प्रशासन इस प्रक्रिया में संभावित दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्ती बरत रहा है. अधिकारियों का मानना है कि कुछ मामलों में शादी केवल इमिग्रेशन फायदे के लिए की जाती है, न कि वास्तविक पारिवारिक जीवन के लिए.

असली शादी पर जोर

अमेरिकी इमिग्रेशन अटॉर्नी ब्रैड बर्नस्टीन ने इस बदलाव को लेकर स्पष्ट चेतावनी दी है. उनके अनुसार, इमिग्रेशन विभाग के लिए शादी का मतलब सिर्फ शादी का प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि पति-पत्नी का वास्तविक रूप से साथ रहना है. उन्होंने कहा, 'सिर्फ रिश्ते में होना काफी नहीं है, बल्कि एक साथ रहना जरूरी है.' अगर पति-पत्नी अलग-अलग घरों में रहते हैं, तो ग्रीन कार्ड आवेदन खारिज होने की पूरी संभावना रहती है.

साथ रहना क्यों है जरूरी?

ब्रैड बर्नस्टीन के मुताबिक, अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पति-पत्नी अलग क्यों रहते हैं. चाहे वजह नौकरी हो, पढ़ाई, आर्थिक मजबूरी या सुविधा-इन सभी कारणों को विभाग मान्यता नहीं देता. अधिकारियों का एक ही सवाल होता है, क्या आप वास्तव में पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रहे हैं या नहीं?

जांच और संभावित जोखिम

यदि पति-पत्नी रोजमर्रा की जिंदगी में एक ही घर में नहीं रहते, तो अमेरिकी नागरिकता और अप्रवासन सेवा (USCIS) शादी की सच्चाई की जांच शुरू कर सकती है. एक बार जांच शुरू होने के बाद इंटरव्यू, दस्तावेजों की मांग और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े सवाल किए जा सकते हैं. अगर अधिकारियों को शादी केवल औपचारिक लगती है, तो ग्रीन कार्ड आवेदन खारिज किया जा सकता है.

रिश्ते की सच्चाई होगी निर्णायक

ब्रैड बर्नस्टीन ने यह भी स्पष्ट किया कि USCIS सिर्फ पते या कागजों पर भरोसा नहीं करता, बल्कि पूरे रिश्ते की वास्तविकता को परखता है. साझा जीवन, साथ रहना, जिम्मेदारियों का बंटवारा और पारिवारिक जुड़ाव ये सभी बातें अब ग्रीन कार्ड के फैसले में अहम भूमिका निभाएंगी. कुल मिलाकर, ट्रंप प्रशासन के नए रुख ने यह साफ कर दिया है कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाने के लिए शादी से ज्यादा जरूरी है एक सच्चा और वास्तविक वैवाहिक जीवन.

यह भी पढ़ें - नववर्ष पर रूस ने यूक्रेन पर किए 200 से ज्यादा ड्रोन हमले? जेलेंस्की ने लगाए नए आरोप

World
Advertisment