/newsnation/media/media_files/2025/05/18/KNrCPAeTyjs62Y6SLgR3.jpg)
representational image Photograph: (File boat)
Greece Major Tragedy: ग्रीस के क्रीट द्वीप में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां क्रीट आइलैंड के पास शनिवार को प्रवासियों को ले जा रही एक नाव पलट गई. इस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा नाव पर सवार दो लोग जिंदा बचे हुए थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सभी शव नाव के अंदर से मिले. इस हादसे में सिर्फ दो लोग जीवित बच पाए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
इसलिए हुआ हादसा
क्रेटन पोर्ट इरापेट्रा के मेयर मनोलिस फ्रैंगोलिस ने बताया कि नाव में सवार सभी लोग युवा थे. उन्होंने यह भी कहा कि नाव के दोनों ओर से हवा निकल चुकी थी, जिससे यात्रियों को बेहद तंग जगह में रहना पड़ रहा था. यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि यात्रियों की मौत डिहाइड्रेशन या किसी अन्य कारण से हुई हो सकती है. नाव क्रीट के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 26 नॉटिकल मील यानी करीब 48 किलोमीटर दूर मिली.
मौके पर भेजी मदद
तुर्की के एक कार्गो जहाज ने समुद्र में बहती हुई इस नाव को देखकर इसकी सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद दो कोस्टगार्ड जहाज, फ्रोंटेक्स का एक जहाज, उसका एयरक्राफ्ट और एक सुपर प्यूमा हेलीकॉप्टर मौके पर भेजा गया. जीवित बचे लोगों ने बताया कि खराब मौसम के कारण नाव अस्थिर हो गई थी और उनके पास न तो पर्याप्त जगह थी, न खाना और न पानी.
ग्रीस में हो चुके हैं कई हादसे
हाल ही में ग्रीस में ऐसे कई हादसे हुए हैं. कुछ दिन पहले ही गावदोस द्वीप के पास एक प्रवासी नाव डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, हालांकि 56 लोगों को बचा लिया गया था. मंगलवार को भी खराब मौसम के बावजूद बड़े स्तर पर खोज और बचाव अभियान चलाया गया, क्योंकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नाव में कुल कितने लोग सवार थे. फ्रोंटेक्स भी इस जांच में यूनानी अधिकारियों की मदद कर रहा है.
मानवाधिकार संगठन भी कर चुके हैं अपील
गावदोस और आसपास का क्षेत्र अक्सर उत्तर अफ्रीका से यूरोप पहुंचने की कोशिश करने वाले प्रवासियों का प्रमुख मार्ग रहा है. 2015 से यह रास्ता यूरोपीय संघ में प्रवेश का मुख्य जरिया माना जाता रहा है. पिछले वर्षों में सैकड़ों लोग भूमध्य सागर को पार करने की कोशिश में डूबकर जान गंवा चुके हैं. मानवाधिकार संगठनों ने बार-बार अपील की है कि समुद्री बचाव को और मजबूत किया जाए और प्रवास के लिए सुरक्षित रास्ते बनाए जाएं.
एक दिन पहले लेसवोस द्वीप के पास भी एक नाव डूब गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई और सात को बचाया गया, लेकिन भाषा की दिक्कत के कारण यात्रियों की सही संख्या अभी तक पता नहीं चल सकी है.
यह भी पढ़ें: सिडनी के पास फॉर्मेशन फ्लाइट के दौरान बड़ा हादसा, दो हल्के विमानों की टक्कर में पायलट की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us