/newsnation/media/media_files/2024/11/09/scDC0umTm1vcaRlu3mE9.jpg)
Donald Trump
Project Sunrise: इस्राइल और हमास के बीच करीब दो साल चले युद्ध में सबसे अधिक नुकसान गाजा का हुआ है. गाजा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. अब तबाह हुए गाजा को संवारने का जिम्मा खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ले लिया है. उन्होंने एक बहुत बड़ी योजना पेश की है. योजना के तहत गाजा को करीब 9.3 लाख करोड़ की लागत से एक आधुनिक स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट का नाम- प्रोजेक्ट सनराइज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 9.3 लाख करोड़ की भारी-भरकम रकम में से 5 लाख करोड़ रुपये अमेरिका की सरकार खर्च करेगी. इस प्रोजेक्ट के तहत लग्जरी रिसॉर्ज, बीच होटल्स और हाई स्पीड ट्रेन जैसी सुविधाएं बनाई जाएंगी. इस प्लान को ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर और अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ ने तैयार की है. इस प्रोजेक्ट का नाम प्रोजेक्ट सनराइज रखा गया है.
इस प्रोजेक्ट का मकसद सिर्फ गाजा को मलबे से बाहर निकालना नहीं है. इस प्रोजेक्ट का मकसद गाजा को आधुनिक और टेक फ्रेंडली इंटरनेशनल लेवल का शहर बनाना है. इनवेस्टर देशों के समक्ष इस प्रोजेक्ट से जुड़ी 32 स्लाड्स की पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिखाई जा रही है.
ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप होगा गाजा
प्लानिंग के अनुसार, गाजा के भूमध्यसागर तट पर लग्जरी बीच रिसॉर्ट, फाइव स्टार होटल, मरीना और एंटरटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे, जिससे इसे एक ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जा सके. गाजा के नए शहर में सफर के लिए हाई-स्पीड ट्रेनें, चौड़ी और आधुनिक सड़कें और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलप किया जाएगा. गाजा में एआई वाला स्मार्ट पावर ग्रिड लगाया जाएगा, जिसमें सोलर और अन्य नवीकरणीय एनर्जी का इस्तेमाल होगा.
एआई बेस्ड स्मार्ट सिटी बनेगी गाजा
गाजा को एआई बेस्ड स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा, जिसमें ई-गवर्नेस सिस्टम, डिजिटल गवर्नेंस, एक चीफ डिजिटल ऑफिस और डेटा प्लेटफॉर्म होगा. व्यापार और रोजगार बढ़ाने के लिए फ्री ट्रेड जोन, टेक्नोलॉजी हब, इंटरनेशनल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, इनोवेशन लैब और स्टार्टअप सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे गाजा को लोकल इकॉनोमिक हब बनाया जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us