New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/28/883axhI32ZLuXoCEX06d.jpg)
gaza ceasefire (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
gaza ceasefire (social media)
इजरायल और कतर के प्रतिनिधि गाजा संघर्ष को लेकर वार्ता के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में पहुंच चुके हैं. इस वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधि भी शामिल हुए. मिस्र की राज्य सूचना सेवा (एसआईएस) ने इसकी जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,एसआईएस ने गुरुवार को एक बयान में जानकारी दी कि संबंधित पक्षों ने गाजा में जारी संघर्ष विराम समझौते के अगले चरणों पर गहरी चर्चा आरंभ कर दी है. इसके साथ पहले बनी सहमति को लागू करने के तरीके पर चर्चा की गई.
इसमें कहा गया कि वार्ताकारों ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के उपायों पर चर्चा की. इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचना दी कि युद्ध विराम वार्ता को जारी रखने के लिए एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजा गया है. इसके बारे में ज्यादा नहीं बताया गया. यह घोषणा बुधवार और गुरुवार की रात को युद्धविराम के पहले चरण के तहत इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली के पूरा होने पर की गई. तीन-चरणीय समझौते में 42 दिन का पहला चरण शनिवार को खत्म हो जाएगा.
इजरायल के विदेश मंत्री ने काहिरा जाने वाला प्रतिनिधिमंडल क्या दूसरे चरण पर चर्चा करेगा. इस पर मंत्री गिदोन साआर ने कहा, हमारा प्रतिनिधिमंडल काहिरा जाएगा और देखेगा कि क्या हमारे पास बातचीत के लिए आधार हैं.
मंत्री के मुताबिक, हम अधिक बंधकों की रिहाई के बदले में इस फ्रेमवर्क का विस्तार करने को लेकर तैयार हैं. इजरायली मीडिया के अनुसार, वह पहले चरण के फ्रेमवर्क की बात कर रहे थे. इससे पहले गुरुवार को इजरायली ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने जानकारी दी कि गाजा में 59 बंधक अभी भी हैं. उनकी रिहाई सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमास ने गुरुवार को कहा कि वह दूसरे चरण की वार्ता शुरू करने को तैयार है.
युद्धरत पक्षों ने नहीं बताया है कि यदि युद्ध विराम का पहला चरण बिना किसी समझौते के खत्म हो जाता है तो शनिवार के बाद क्या होगा. युद्ध विराम के पहले चरण में इजरायल की जेलों में बंद करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले में 33 इजरायली बंधकों को सौंपना शमिल था. लड़ाई को रोका गया. इजरायली सैनिक गाजा में कुछ जगहों से हट गए.