Gaza Ceasefire: हमास आज 3 और बंधकों को करेगा रिहा, कई फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा इजराइल

Gaza Ceasefire: गाजा में युद्धविराम के बीच हमास शनिवार को तीन और इजराइली बंधकों को रिहा करने वाला है. इसके बदले इजराइल भी अपनी जेलों में बंद कई कैदियों को रिहा कर सकता है.

Gaza Ceasefire: गाजा में युद्धविराम के बीच हमास शनिवार को तीन और इजराइली बंधकों को रिहा करने वाला है. इसके बदले इजराइल भी अपनी जेलों में बंद कई कैदियों को रिहा कर सकता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Hamas Hostage

हमास आज तीन और बंधकों को करेगा रिहा Photograph: (File Photo (IDF))

Gaza Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते से गाजा में इनदिनों काफी शांति देखने को मिल रही है. इस बीच हमास शनिवार को इजराइल के तीन और बंधकों को छोड़ेगा. हमास जिन बंधकों को शनिवार (8 फरवरी) को रिहा करने वाला है उनके नामों की उसने शुक्रवार को घोषणा कर दी थी. हमास की ओर से बंधकों को छोड़ने के साथ ही इजराइज भी कई फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. 

इन लोगों को आज छोड़ेगा हमास

Advertisment

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइली क्षेत्र में हमला कर दिया है. इस दौरान हमास ने इजराइल के 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. जिनमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी बचे लोगों को युद्धविराम समझौते के तहत हमास अब छोड़ रहा है. हमास की ओर से शनिवार को जिन तीन बंधकों को छोड़ा जाएगा उनमें ओहद बेन अमी, एली शराबी और लेवी का नाम शामिल है. 

183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर सकता है इजराइल

हमास कैदियों के मीडिया कार्यालय ने बताया कि इसके बदले इजरायल की ओर से 183 फिलिस्तीनियों को रिहा करने की उम्मीद है, जिनमें 18 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, जबकि 54 कैदी लंबी सजा काट रहे हैं, वहीं 111 ऐसे कैदी हैं जिन्हें युद्ध के दौरान गाजा पट्टी में हिरासत में लिया गया था. बता दें कि इससे पहले हमास ने इजरायल पर उनके युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. हमास ने शुक्रवार शाम 4 बजे की समय सीमा बीत जाने तक तीन इजराइली बंधकों के नामों की घोषणा नहीं की थी. हालांकि, इसके चलते शनिवार को होने वाले कैदियों के आदान-प्रदान में भी दिक्कत हाने की संभावना है.

गाजा को लेकर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप?

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि, वह गाजा की आबादी को मिस्र या जॉर्डन जैसे किसी तीसरे देश में ले जाना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि वह छोटे तटीय क्षेत्र को अमेरिकी नियंत्रण में रखना चाहते हैं जिससे इसे "मध्य पूर्व के रिवेरा" के रूप में विकसित किया जा सके. ट्रंप ने अपने बयान में पिछले महीने मिस्र और कतर के मध्यस्थों के साथ हुए समझौते की नाजुकता को भी रेखांकित किया. जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका का समर्थन प्राप्त है.

ये भी पढ़ें: US: नेतन्याहू से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- गाजा को कब्जे में लेकर हम उसे रीडेवलप करेंगे

world news in hindi World News International news in Hindi International News Gaza ceasefire UNSC Gaza ceasefire gaza ceasefire news hamas attacked israel
Advertisment