/newsnation/media/media_files/2025/11/20/noni-rana-arrest-2025-11-20-11-54-26.jpg)
Noni Rana Arrest in America: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में एक और बड़ी सफलता मिली है. भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर नोनी राणा अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी अमेरिका-कनाडा सीमा पर स्थित नियाग्रा बॉर्डर से हुई, जहां से वह कनाडा भागने की कोशिश कर रहा था. अमेरिकी एजेंसियों ने उसे सही समय पर पकड़कर हिरासत में ले लिया. बता दें कि हाल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भी भारत प्रत्यर्पित किया गया है.
कौन है नोनी राणा?
नोनी राणा हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है और कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है. उसका नाम लंबे समय से कई गंभीर अपराधों में जुड़ा हुआ है. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता है और विदेश से गैंग की गतिविधियों को संचालित करता रहा है.
नोनी राणा भारत से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश फरार हो गया था. वहीं से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए फंडिंग, धमकी, टारगेट चुनने और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.
सोशल मीडिया पोस्ट ने किया खुलासा
हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर नोनी राणा के कई पोस्ट वायरल हुए थे, जिनमें उसने हरियाणा में हुए कुछ बड़े वारदातों की जिम्मेदारी खुद ली थी. इन पोस्ट के बाद भारतीय एजेंसियों ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने और उसे पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क बढ़ा दिया था. नोनी राणा के इन पोस्ट ने यह साफ कर दिया था कि वह विदेश में बैठकर भी पूरे गैंग को सक्रिय रूप से नियंत्रित कर रहा है.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
सूत्रों के मुताबिक, नोनी राणा कनाडा में शरण लेने के इरादे से सीमा के पास पहुंचा था. लेकिन उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही अमेरिकी एजेंसियों ने उसे पहले ही धर दबोचा. यह गिरफ्तरी अमेरिका के लिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह मामला क्रॉस-बॉर्डर क्राइम और फर्जी डॉक्यूमेंट्स से जुड़ा हुआ है.
भारत लाए जाने की तैयारी
नोनी राणा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस और भारत की केंद्रीय एजेंसियां अमेरिकी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भी अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया था. अब नोनी राणा की गिरफ्तारी ने बिश्नोई गैंग के लिए एक और बड़ा झटका दे दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us