/newsnation/media/media_files/2025/11/23/g20-summit-ends-without-formal-handover-know-reason-2025-11-23-23-19-41.jpg)
G20 Summit
G20 Summit: साउथ अफ्रीका में 20वां जी20 शिखर सम्मलेेन समाप्त हो गया. खास बात है कि इस बार बिना फॉर्मल हैंडओवर के समिट खत्म हुआ. साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने अमेरिकी अधिकारी को गवेल नहीं सौंपा. गवेल अध्यक्षता के प्रतीक हथौड़े को कहते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री रोनाल्ड लामोला ने कहा कि आज कोई भी औपचारिक सेरेमनी नहीं होगी. अमेरिका चाहे तो सोमवार से विदेश मंत्रालय के दफ्तर से जी20 के दस्तावेज ले सकता है. दक्षिण अफ्रीका के इस फैसले पर व्हाइट हाउस की डिप्टी सेक्रेटरी अन्ना केली ने आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका ने जी20 का औपचारिक रूप से हैंडओवर नहीं किया, ये गलत है.
क्या है नियम
दरअसल, हर जी20 समिट में वर्तमान अध्यक्ष अगले मेजबान देश को औपाचरिक रूप से गवेल सौंपता है. ये एक लाइव सेरेमनी होती है, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख आमने-सामने खड़े होते हैं और वर्तमान मेजबान देश, अगले मेजबान देश को गवेल सौंपता है. जी20 का अगला मेजबान देश अमेरिका है. इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसमें शामिल नहीं हुए. उन्होंने गवेल हैंडओवर के लिए एक राजदूत भेजने की बात की. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि वे किसी जूनियर अधिकारी को गवेल देने से अच्छा एक खाली कुर्सी को मेजबानी सौंप देंगे.
ट्रम्प को समिट का सम्मान करना चाहिए था- साउथ अफ्रीका
लामोला ने कहा कि अमेरिका जी20 का सदस्य है. उसे समिट में अपनी मौजूदगी दिखानी चाहिए थी. ये एक लीडर्स समिट है. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति या फिर उनके किसी मंत्री को शामिल होना चाहिए था. उन्होंने अमेरिका के साथ उनका कोई राजनयिक विवाद नहीं है लेकिन जी20 जैसे मंच पर किसी जूनियर अधिकारी को हैंडओवर नहीं दिया जा सकता है. ये विवाद नहीं बल्कि आत्मसम्मान का विषय है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us