Mehul Choksi Arrest: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत के चलते हुआ एक्शन

भारत के अधिकारियों की ओर से लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी और आखिरकार भारतीय सरकार के प्रत्यर्पण अनुरोध पर बेल्जियम प्रशासन ने भगोड़े मेहुल चोकसी को हिरासत में ले लिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

भारत के अधिकारियों की ओर से लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी और आखिरकार भारतीय सरकार के प्रत्यर्पण अनुरोध पर बेल्जियम प्रशासन ने भगोड़े मेहुल चोकसी को हिरासत में ले लिया.

Mehul Choksi Arrest: भारत के सबसे चर्चित और बहुचर्चित बैंकिंग घोटालों में से एक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में वांछित आरोपी मेहुल चोकसी को आखिरकार बेल्जियम के एंटवर्प शहर में गिरफ्तार कर लिया गया.  यह गिरफ्तारी भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है, क्योंकि पिछले कई वर्षों से मेहुल चोकसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरार चल रहा था और अलग-अलग देशों में शरण ले रहा था.

Advertisment

बेल्जियम में छिपा बैठा था चोकसी

रिपोर्ट्स के मुातबिक चोकसी बेल्जियम में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था. प्रीति चोकसी को पहले से ही बेल्जियम की नागरिकता प्राप्त है और मेहुल ने वहां का ‘एफ रेजिडेंसी कार्ड’ भी हासिल कर लिया था.  इसी कार्ड के माध्यम से वह कानूनी रूप से अपनी पत्नी के साथ एंटवर्प में रह रहा था. 

एंटवर्प हीरे के कारोबार के लिए विश्व प्रसिद्ध शहर है, और चोकसी का हीरा व्यापार से गहरा नाता होने के कारण उसने यहां अपना अड्डा बनाया. भारत के अधिकारियों की ओर से लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी और आखिरकार भारतीय सरकार के प्रत्यर्पण अनुरोध पर बेल्जियम प्रशासन ने उसे हिरासत में ले लिया. 

कब तक मेहुल चोकसी आएगा भारत 

मेहुल चोकसी भारत कब तक आएगा इसको लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने बेल्जियम अधिकारियों से प्रत्यर्पण प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया है. भारत चाहता है कि मेहुल चोकसी को जल्द से जल्द देश लाया जाए ताकि उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. बता दें कि चोकसी पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है और उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) ने कई मामलों में चार्जशीट दाखिल की है. 

यह भी पढ़ें - एच-1बी वीजा धारकों और ग्रीन कार्ड होल्डर्स को डोनाल्ड ट्रंप का निर्देश, देखें खास वीडियो रिपोर्ट

एंटीगुआ से बेल्जियम तक का सफर

गौरतलब है कि पीएनबी घोटाले के बाद मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी और लंबे समय तक वहीं रह रहा था. भारत की प्रत्यर्पण की कोशिशों के बीच उसने अलग-अलग देशों में घूमना शुरू किया और अंत में बेल्जियम में जाकर छिपा. 
उसकी पत्नी प्रीति के पास पहले से बेल्जियम की नागरिकता थी, इसलिए चोकसी ने ‘एफ रेजिडेंसी कार्ड’ के ज़रिए वैध निवास हासिल कर लिया था.

भारत की बढ़ी उम्मीदें

अब जब मेहुल चोकसी को हिरासत में लिया जा चुका है, तो भारत के लिए उसे प्रत्यर्पित कराना एक न्यायिक और राजनयिक चुनौती होगा, लेकिन साथ ही एक उम्मीद भी जगी है कि PNB घोटाले के इस मुख्य आरोपी को अदालत के कटघरे में लाया जा सकेगा.  चोकसी की गिरफ्तारी के साथ ही इस बहुचर्चित घोटाले में नया मोड़ आया है और इससे नीरव मोदी जैसे अन्य वांछित आरोपियों के प्रत्यर्पण की राह भी आसान हो सकती है. 

Latest World News World News Mehul Choksi Mehul Choksi CBI Fugutive Mehul Choksi Mehul Choksi back to India Feugitive Mehul Choksi
Advertisment