Social Media Ban: फ्रांस में भी सोशल मीडिया पर लगने वाला है बैन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति बोले- हमारे बच्चों का दिमाग बिकाऊ नहीं

Social Media Ban: सोशल मीडिया पर फ्रांस बच्चों के लिए बैन लगाने वाला है. खुद फ्रांस के राष्ट्रपति ने इस बात की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर…

Social Media Ban: सोशल मीडिया पर फ्रांस बच्चों के लिए बैन लगाने वाला है. खुद फ्रांस के राष्ट्रपति ने इस बात की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
World File 2

French President Emmanuel Macron

Social Media Ban: फ्रांस में भी सोशल मीडिया पर बैन लगने वाला है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का कहना है कि उनके बच्चों और किशोरों का दिमाग बिकाऊ नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर से पहले 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया जाएगा. सरकार इसके लिए कानूनी प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए काम कर रही है. 

Advertisment

फ्रांसीसी सरकार का साफ कहना है कि 15 साल से कम उम के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हाईस्कूल में मोबाइल फोन पर भी रोक लगाई जाएगी और इस फैसलों को माता-पिता और शिक्षकों को साफ तौर पर मानना होगा. 

यूजर को उम्र साबित करना होगा

मैक्रों की पार्टी की सांसद लॉर मिलर फ्रांस में इस प्रस्ताव की अगुवाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्र की सही से जांच नहीं होती है. कोई भी व्यक्ति फर्जी बर्थ डेट डालकर आसानी से अपना अकाउंट बना लेते हैं. फ्रांस सरकार चाहती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उम्र की जांच सख्ती से करें. सरकार चाहती है कि यूजर्स को साबित करना पड़े कि वह 15 साल से ऊपर हैं. 

ऑस्ट्रेलिया ने भी बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बैन लगाया

सिर्फ फ्रांस ही सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला देश नहीं है. पश्चिमी देश इन दिनों बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सख्त कानून बना रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐतिहासिक कानून पास किया था, जिसके बाद 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंस्टाग्राम, फेसबुक और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है. 

ब्रिटेन में बच्चों के लिए बैन हो सकता है सोशल मीडिया

मैक्रों की घोषणा से कुछ ही दिन पहले ब्रिटिश सरकार ने कहा था कि वे बच्चों की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई विक्लपों पर विचार कर रही है, जिसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बैन लगाना अनिवार्य है. 

Macron
Advertisment