Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी पर भड़के मैक्रों, कहा- हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई करने में हिचकेंगे नहीं

Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड वाली जिद की वजह से पूरा यूरोप इकट्ठा होता जा रहा है. ट्रंप ने आठ यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसके बाद फ्रांस ने इसका जवाब दिया है.

Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड वाली जिद की वजह से पूरा यूरोप इकट्ठा होता जा रहा है. ट्रंप ने आठ यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसके बाद फ्रांस ने इसका जवाब दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Donald Trump

Donald Trump

यूरोपीय देशों को अमेरिका का सहयोगी माना जाता था. यूरोपीय नेताओं ने खुलकर ट्रंप की आलोचना करना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां ट्रंप ने आठ यूरोपीय देशों पर 10 फीसद टैरिफ लगाने की धमकी दी है तो वहीं फ्रांस ने भी जवाब देने की बात की है. 

Advertisment

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का कहना है कि अमेरिका ने ऐसा कोई कदम अगर उठाया तो फिर हम भी ऐसी ही जवाबी कार्रवाई करेंगे. ट्रंप की आलोचना करते हुए यूरोपीय नेताओं ने ये भी कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल कानूनों को प्रभावित किया है. 

यूरोप को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है- मैक्रों

इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि आज दुनिया में दबंग राजनीति की कोेशिश की जा रही है. आज की स्थिति ऐसी हो गई है कि विवाद सामान्य हो गए हैं. आज अंतरराष्ट्रीय कानूनों को पैरों तले रौंदा जा रहा है. ऐसा लगता है कि उसकी चल रही है. जो बहुत मजबूत है. ऐसा लगता है कि यूरोप को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. अंतहीन टैरिफ लादे जा रहे हैं. इन सबको को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा जा रहा है. 

ट्रंप से लेकर पुतिन तक की मैक्रों ने लगाई क्लास

मैक्रों ने ट्रंप के साथ-साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी आलोेचना की. उन्होंने कहा कि वे साम्राज्यवादी विस्तार चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में ही लगभग 60 जंग दुनिया भर में हुईं. इनमें से कुछ ही जंगें खत्म हो सकीं. उन्होंने कहा कि यूरोप किसी के आगे झुकेगा नहीं. यदि कोई हमारे खिलाफ टैरिफ लगाता है तो फिर हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे. मैक्रों का कहना है कि अगर खेल के नियमों का पालन दूसरी ओर से नहीं हो रहा है तो फिर हम ऐसा क्यों करें. हम भी सख्त कदम उठाने से बिल्कुल नहीं हिचकेंगे.

Donald Trump tariff war
Advertisment