/newsnation/media/media_files/2026/01/21/donald-trump-2026-01-21-16-26-24.jpg)
Donald Trump
यूरोपीय देशों को अमेरिका का सहयोगी माना जाता था. यूरोपीय नेताओं ने खुलकर ट्रंप की आलोचना करना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां ट्रंप ने आठ यूरोपीय देशों पर 10 फीसद टैरिफ लगाने की धमकी दी है तो वहीं फ्रांस ने भी जवाब देने की बात की है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का कहना है कि अमेरिका ने ऐसा कोई कदम अगर उठाया तो फिर हम भी ऐसी ही जवाबी कार्रवाई करेंगे. ट्रंप की आलोचना करते हुए यूरोपीय नेताओं ने ये भी कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल कानूनों को प्रभावित किया है.
यूरोप को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है- मैक्रों
इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि आज दुनिया में दबंग राजनीति की कोेशिश की जा रही है. आज की स्थिति ऐसी हो गई है कि विवाद सामान्य हो गए हैं. आज अंतरराष्ट्रीय कानूनों को पैरों तले रौंदा जा रहा है. ऐसा लगता है कि उसकी चल रही है. जो बहुत मजबूत है. ऐसा लगता है कि यूरोप को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. अंतहीन टैरिफ लादे जा रहे हैं. इन सबको को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा जा रहा है.
ट्रंप से लेकर पुतिन तक की मैक्रों ने लगाई क्लास
मैक्रों ने ट्रंप के साथ-साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी आलोेचना की. उन्होंने कहा कि वे साम्राज्यवादी विस्तार चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में ही लगभग 60 जंग दुनिया भर में हुईं. इनमें से कुछ ही जंगें खत्म हो सकीं. उन्होंने कहा कि यूरोप किसी के आगे झुकेगा नहीं. यदि कोई हमारे खिलाफ टैरिफ लगाता है तो फिर हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे. मैक्रों का कहना है कि अगर खेल के नियमों का पालन दूसरी ओर से नहीं हो रहा है तो फिर हम ऐसा क्यों करें. हम भी सख्त कदम उठाने से बिल्कुल नहीं हिचकेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us