फ्रांसीसी नेवी ने पाकिस्तानी मीडिया के दावों की खोली पोल, कहा- राफेल जेट के नुकसान की खबरें भ्रामक हैं

फ्रांसीसी नौसेना ने पाकिस्तानी मीडिया की ओर से फैलाए दावों का खंडन किया है. उसने कहा कि फ्रांसीसी कमांडर ने पाकिस्तानी हवाई श्रेष्ठता की पुष्टि नहीं की है. राफेल जेट के नुकसान की खबरें पूरी तरह से गलत हैं.

फ्रांसीसी नौसेना ने पाकिस्तानी मीडिया की ओर से फैलाए दावों का खंडन किया है. उसने कहा कि फ्रांसीसी कमांडर ने पाकिस्तानी हवाई श्रेष्ठता की पुष्टि नहीं की है. राफेल जेट के नुकसान की खबरें पूरी तरह से गलत हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
shahbaz sharif

shahbaz sharif

फ्रांसीसी नेवी ने रविवार को पाकिस्तानी मीडिया की ओर से उन दावों को पूरी तरह से नकार दिया है जिसमें उसका कहना था कि एक फ्रांसीसी कमांडर मई 2025 के संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी हवाई श्रेष्ठता की पुष्टि की. राफेल जेट के नुकसान की बात कही. फ्रांसीसी नौसेना ने इन रिर्पोर्टों को गलत सूचना करार दिया. जियो टीवी की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट में इसे पूरी तरह से भ्रामक बताया गया है. 

Advertisment

पाकिस्तान के जियो टीवी में ये लेख प्रकाशित किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि फ्रांसीसी कमांडर कैप्टन जैक्विस लाउने ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवाई मुठभेड़ में पाकिस्तान की श्रेष्ठता की पुष्टि की थी. लेख में ये दावा किया गया था कि पाकिस्तानी एयरफोर्स "बेहतर तैयारी" में थी. 

दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया

फ्रांसीसी नौसेना ने अब पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल दी है. पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है. उसका कहना है कि ये बयान कैप्टन लाउने के हवाले से नहीं दिया गया है. उन्होंने किसी भी तरह के प्रकाशन के लिए अपनी सहमति नहीं दी. लेख में व्यापक रूप से गलत और भ्रामक सूचनाएं हैं.

गलत सूचना फैलाने का आरोप 

इस घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है. कई लोगों ने इसे पाकिस्तानी मीडिया का दुष्प्रचार बताया है. इस दौरान अमित मालवीय ने निशाना साधा है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस घटना को लेकर कहा कि यह पाकिस्तान की हताशा को दर्शाता है. गलत सूचना मशीनरी का सबूत है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'फ्रांसीसी नौसेना ने पाकिस्तान के संवाददाता हामिद मीर ने 'गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है. अपनी रिपोर्ट में हामिद मीर ने राफेल और तथाकथित मई संघर्ष के बारे में वही पुराने मनगढ़ंत दावे किए हैं. अब सार्वजनिक रूप से ये उजागर हो चुका है. आधिकारिक संस्थाएं उनके प्रचार को खारिज कर रही हैं. उन्होंने कहा कि  पाकिस्तान की गलत सूचना मशीनरी काफी हताश हो गई है.'

ऑपरेशन सिंदूर में पाक को भारी नुकसान हुआ

कई अन्य लोगों ने भी पाकिस्तानी मीडिया की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि उसका भारत के खिलाफ गलत सूचना फैलाने और निराधार बताया है. एक एक्स यूजर, ने कहा, 'पाकिस्तान का पूरा अस्तित्व उनके पश्चिमी मालिकों से मान्यता पर तय है.' ऑपरेशन सिंदूर में पाक को भारी नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी कैंपों पर अटैक किया था. इसमें कई आतंकी मारे गए. इस संघर्ष में पाकिस्तानी सेना को तगड़ा नुकसान हुआ था. 

pakistan rafel jet rafel
Advertisment