पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति की हत्या से जुड़ी फाइल रूस ने US को सौंपी, 1963 की प्लानिंग को लागू करने की कोशिश

जॉन एफ. कैनेडी की हत्या से जुड़ी एक रिपोर्ट रूस ने अमेरिका को सौंपी है. 350 पन्नों की रिपोर्ट में एक अनोखी योजना है, जिसे अब लागू करने की कोशिश है.

जॉन एफ. कैनेडी की हत्या से जुड़ी एक रिपोर्ट रूस ने अमेरिका को सौंपी है. 350 पन्नों की रिपोर्ट में एक अनोखी योजना है, जिसे अब लागू करने की कोशिश है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Former US Prez John F Kennedy Murder File Russia gave to US

John F Kennedy (File)

रूस ने 350 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसकी वर्तमान में दुनिया भर में चर्चाएं हो रही हैं. ये रिपोर्ट अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से जुड़ी हुई है. कैनेडी की 1963 में हत्या हुई थी. रिपोर्ट में पुराना नक्शा भी है, जिसमें रूस और अमेरिका को जोड़ने वाला एक पुल दिखाई दे रहा है. 

Advertisment

अब जाने पहले क्या है पूरा मामला

वाशिंगटन स्थित रूस के राजदूत ने अमेरिका के सासंद अन्ना पॉलिना लूना को ये रिपोर्ट सौंपी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इस बार में लिखा कि रूस के राजदूत द्वारा सौंपी गई ये रिपोर्ट अब अमेरिका की जनता के लिए सार्वजनिक कर दी गई है. एक्सपर्ट्स रिपोर्ट्स के तथ्यों की जांच कर रहे हैं. वर्तमान में अमेरिकी सरकार इसे प्रमाणिक मान रही है. रूसी दूतावास ने इसकी पुष्टि की है कि ये अर्काइव साझा किया गया है. नवंबर में मॉस्को में पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी.  

अमेरिका-रूस के बीच पुल की योजना

रिपोेर्ट में एक नक्शा भी मौजूद है. ये नक्शा कोल्ड वॉर के वक्त बनाई गई एक योजना का है. नक्शे में एक पुल दिखाई दे रहा है, जो अमेरिका के अलास्का को रूस के साइबेरिया से जोड़ रहा है. बेरयिंग जलडमरूमध्य के जरिए इस पुल को जोड़ा गया है. दोनों देशों के बीच की दूरी 3.8 किलोमटीर है. उस पुल को “कैनेडी-ख्रुश्चेव वर्ल्ड पीस ब्रिज” नाम दिया गया था.

‘पुतिन-ट्रम्प टनल’ की चर्चा शुरू

इस नक्शे की वजह से रूस में अब नई बहस शुरू हो गई है. रूस के निवेश अधिकारी और व्लादिमीर पुतिन के करीबी किरिल दिमित्रिएव ने फिर से इस योजना को शुरू करने की बात की है. एक्स पर उन्होंने कहा कि एलन मस्क की “द बोरिंग कंपनी” की आधुनिक तकनीक की मदद से इस पुल को आठ अरब डॉलर से भी कम में बनाया जा सकता है. इस पुल का नाम- पुतिन-ट्रंप टनल रखा जा सकता है.  

कैनेडी के हत्यारे को भी मार दिया गया

बता दें, 22 नवंबर 1963 को अमेरिका के डलास में कैनेडी की हत्या हुई थी. आरोपी ला हार्वी को मुकदमे से पहले ही मार दिया गया था. वह सोवियत संघ में रह चुका है और हत्या से कुछ समय पहले ही उसने सोवियत के वीजा के लिए आवेदन किया था. 

US russia
Advertisment