रूस में सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को जान का खतरा, दिया जहर

रूस में शरण लिए सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है  

author-image
Mohit Saxena
New Update
asad

बशर अल असद (social media)

Assad Assassination Attempt: ब्रिटिश मीडिया का दावा है ​कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की जान खतरे में है. उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की  गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक पूर्व रूसी जासूस का यह दावा है कि असद को उनके घर में ही धीमा जहर दिया गया. इसके बाद रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई. आपको बता दें कि सीरिया से जान बचाकर परिवार समेत रूस भागने वाले पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को जान का खतरा है. रिपोर्ट की मानें  तो  मास्को में बशर अल असद को जहर देने की कोशिश की गई. 

Advertisment

सीरिया में तख्तापलट के बाद से ही असद अपने परिवार संग मास्को में मौजूद हैं. रूस मिडिल ईस्ट में लंबे वक्त से असद का सहयोगी रह चुका है. ऐसे में राष्ट्रपति पुतिन ने असद परिवार को मॉस्को में शरण दी है. उन्हें एक अपार्टमेंट में रहने की जगह दी गई है. 

असद के खिलाफ साजिश रचने वाला कौन है?

रिपोर्ट की मानें तो असद को घर में जहर दिया गया. इसके सबूत जब सामने आए तो रूसी प्रशासन में हड़कंप मच गया. मगर सवाल यह उठता है कि असद के खिलाफ साजिश रचने वाला कौन है? क्या सीरिया की नई सरकार असद को रास्ते से हटाने का प्रयास कर रही है या कुछ और कारण भी हो सकता है. 

पूर्व जासूस का बड़ा दावा

आपको बता दें कि असद बीते साल 8 दिसंबर से रूस की शरण में हैं. मॉस्को में व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें संरक्षण दे रखा है. मगर रूस के एक पूर्व शीर्ष जासूस की ओर  से चलाए गए ऑनलाइन अकाउंट जनरल SVR के अनुसार, बशर अल असद रविवार को अचानक बीमार हो गए थे. 

ऐसा दावा किया जा रहा है कि कुछ खाने के बाद 59 वर्षीय असद का दम घुट रहा था. इसके बाद उन्हें खांसी आने लगी थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टेस्ट के बाद असद के शरीर से जहरीले तत्व देने की सूचना सामने आई. इलाज के बाद सोमवार को बशर अल असद की हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि रूसी अफसरों की ओर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है. 

Asad
      
Advertisment