Arjuna Ranatunga: श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा की गिरफ्तारी के आदेश, भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला, जानिए पूरी खबर…

Arjuna Ranatunga: 1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा पर भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पेट्रोलियम मंत्री रहते कथित घोटाले में सरकार को करोड़ों का नुकसान होने का आरोप है.

Arjuna Ranatunga: 1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा पर भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पेट्रोलियम मंत्री रहते कथित घोटाले में सरकार को करोड़ों का नुकसान होने का आरोप है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
srilankan-cricketer-Arjuna-Ranatunga

Arjuna Ranatunga:श्रीलंका की 1996 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. श्रीलंकाई अधिकारियों ने कोलंबो की एक अदालत को जानकारी दी है कि पेट्रोलियम मंत्री रहते हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में अर्जुन रणतुंगा को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने साफ किया है कि जैसे ही रणतुंगा विदेश से स्वदेश लौटेंगे, उन्हें हिरासत में लिया जाएगा.

Advertisment

क्या है आरोप? जानिए पूरा मामला

भ्रष्टाचार निरोधक संस्था Commission to Investigate Allegations of Bribery or Corruption (CIABOC) के अनुसार, अर्जुन रणतुंगा और उनके भाई पर तेल खरीद प्रक्रिया में नियमों में बदलाव कर महंगे दामों पर खरीद करने के गंभीर आरोप हैं. एजेंसी का कहना है कि वर्ष 2017 में किए गए 27 तेल खरीद सौदों के कारण श्रीलंकाई सरकार को करीब 80 करोड़ श्रीलंकाई रुपये का नुकसान हुआ, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 23.5 करोड़ रुपये के बराबर है.

इस मामले में अर्जुन रणतुंगा के बड़े भाई धम्मिका रणतुंगा को कल (15 दिसंबर) गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. अदालत ने धम्मिका रणतुंगा पर विदेश यात्रा करने पर भी रोक लगा दी है. बता दें कि धम्मिका श्रीलंका और अमेरिका की दोहरी नागरिकता रखते हैं. वर्ष 2017 में जब यह कथित घोटाला हुआ था, उस समय अर्जुन रणतुंगा पेट्रोलियम उद्योग मंत्री थे, जबकि धम्मिका रणतुंगा सरकारी कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (CPC) के प्रमुख पद पर थे.

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को तय की है. 62 वर्षीय अर्जुन रणतुंगा श्रीलंका क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में गिने जाते हैं. उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था.

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्ती

रणतुंगा भाइयों के खिलाफ यह कार्रवाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की सरकार द्वारा चलाए जा रहे व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा मानी जा रही है. दिसानायके सरकार ने सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई का वादा किया था.

गौर करने वाली बात यह भी है कि रणतुंगा परिवार के एक और भाई, प्रसन्न रणतुंगा, को हाल ही में बीमा धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. प्रसन्न रणतुंगा पूर्व पर्यटन मंत्री रह चुके हैं और उन पर पहले भी जबरन वसूली जैसे मामलों में दोष सिद्ध हो चुका है. इन घटनाओं ने रणतुंगा परिवार को एक बार फिर विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया है.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में मदद के लिए लंका अशोक लेलैंड ने बढ़ाया हाथ, 7 यूटिलिटी गाड़ियां की दान

International News Arjuna Ranatunga
Advertisment