S Jaishankar Russia Visit: रूस पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रपति पुतिन से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (SCO) से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (SCO) से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
S Jaishankar

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार (18 नवंबर) को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया. उनकी यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा था रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पुतिन को शुभकामनाएं और बधाई दीं. यह मुलाकात जल्द होने वाले भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (SCO) से पहले हुई, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और मजबूत होने की उम्मीद है.

Advertisment

बैठक के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि पुतिन से मिलकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बातचीत में आगामी शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई. साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए गए. जयशंकर ने कहा कि भारत-रूस संबंधों को आगे बढ़ाने में पुतिन के मार्गदर्शन का बड़ा महत्व है.

SCO बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख

रूस में SCO सरकार प्रमुखों की परिषद की बैठक भी हुई, जिसमें जयशंकर ने भारत की ओर से हिस्सा लिया. बैठक में उन्होंने साफ कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. न तो उसे छिपाया जा सकता है और न ही उसका बचाव किया जा सकता है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि SCO की स्थापना तीन बड़ी चुनौतियों- आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए की गई थी. आज ये खतरे और भी बढ़ गए हैं, इसलिए दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनानी चाहिए.

जयशंकर ने कहा कि भारत अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा. उन्होंने SCO से संगठन के मूल सिद्धांतों पर बने रहने और आवश्यक सुधार करने की अपील भी की.

यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे ज्यादा कनेक्टेड समाजों में से एक के रूप में उभरा भारत: डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में नहीं थम रहा डेंगू से मौत का सिलसिला, अब तक 343 लोगों ने गंवाई जान

World News International News Foreign Minister S Jaishankar S jaishankar news S Jaishankar russia visit
Advertisment