Pakistan: क्या आसिम मुनीर के कहने पर हुआ इमरान खान का मर्डर? गृह मंत्री बोले- उन्हें 5 स्टार होटल से अच्छी सुविधा दे रहे हैं, जानें पांच बड़े अपडेट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की खबरों ने दुनिया भर में सवालों की लड़ी लगा दी है. अब पाकिस्तानी सरकार और पाकिस्तानी जेल प्रशासन का मामले में क्या कहना है, आइये जानते हैं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की खबरों ने दुनिया भर में सवालों की लड़ी लगा दी है. अब पाकिस्तानी सरकार और पाकिस्तानी जेल प्रशासन का मामले में क्या कहना है, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Imran Khan File Photo

Imran Khan (ANI)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की खबर इन दिनों दुनिया भर में छाई हुई है. इन अफवाहों के बीच जेल प्रशासन का बयान सामने आया है. जेल प्रशासन का कहना है कि इमरान खान ठीक हैं. वे अदियाला जेल में बंद हैं. बता दें, बुधवार दोपहर को अफगानी मीडिया ने इमरान खान की मौत की खबर ब्रेक की थी, जिसके बाद से दुनिया भर में चर्चाएं शुरू हो गई. 

Advertisment

1. जेल अधिकारी ने क्या कहा?

रावलपिंडी जेल के अधिकारी ने साफ किया कि खान के स्वास्थ्य के बारे में उड़ रही सारी खबरें गलत हैं. वे पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं. उन्हें मेडिकल की सुविधाएं भी दी जा रही है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि खान को जेल में वो सुविधाएं दी जा रही हैं, जो उन्हें हिरासत के दौरान भी नहीं मिली थी. एक बार आप उनके खाने का मैन्यू चेक करिए, उनके लिए जो आता है ना, वह फाइव स्टार होटल में भी उपलब्ध नहीं है.  खान को जेल में टीवी तक दी गई है. उन्हें कसरत करने के लिए मशीनें भी दी गईं हैं. 

2. परिवार ने कही ये बात

इमरान खान की तीनों बहनों का कहना है कि कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद भी उन्हें पिछले तीन सप्ताह से इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा है. ठीक यही इमरान खान के वकील का भी कहना है. वकील को पहले हर 15 दिनों में इमरान खान से मिलने की अनुमति दी जाती थी पर अब उन्हें भी नहीं मिलने दिया जा रहा है. खान के परिवार का कहना है उनको न तो इमरान खान की सेहत से जुड़ी कोई जानकारी मिल रही है और न ही जेल प्रशासन बता रहा है कि इमरान खान कहां हैं. परिवार का कहना है कि इमरान को चोरी छिपे किसी दूसरी जेल में भेजा जा रहा है.  

3. तीन बहनों के साथ मारपीट

भाई से मुलाकात की मांग पर अड़ी उनकी तीन बहनों आलिमा, उज्मा और नोरीन खान के साथ मारपीट की गई है. तीनों बहनें जेल के बाहर भाई से मिलने की मांग कर रही थी. पीटीआई का कहना है कि आलिमा को कस्टडी में लिया गया है. जल्द ही उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. इमरान की तीनों बहनों ने पंजाब पुलिस चीफ उस्मान अनवर से मामले की निष्पक्ष मांग की.

4. मुनीर के कहने पर हुआ कत्ल

इमरान खान के बारे में एक अफवाह ये भी सामने आई है कि आर्मी चीफ आसिम मुनीर और आईएसआई के कहने पर जेल में उनका कत्ल कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की इंफ्लूएंसर सैयद खालिद शाह ने कहा कि अदियाला जेल में इमरान खान को फांसी का फंदा दिखाया गया है. उन्हें फांसी घर के पास के कमरे में रखा गया है. 

5. पाकिस्तान ने बुलाया संसद का आपात सत्र

पाकिस्तान सरकार ने इस बीच गुरुवार को संसद का आपात सत्र बुलाया है, जिस वजह से आशंका जताई जा रही है कि इमरान खान की कहीं सच में तो मौत नहीं हो गई है. इस बीच अफगानिस्तान अलर्ट हो गया है. तालीबान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. पाकिस्तान की उड़ानों पर इसका असर पड़ रहा है. 

pakistan
Advertisment