हमास ने ऐसे Hostage को इजराइल के हवाले किया, 20 बंधकों को आधिकारिक तौर पर छोड़ा

गाजा में महीनों से बंधक बनाए गए पहले इजरायली बंधक की सोमवार को सुरक्षित वापसी से पूरे देश में भावनाओं की लहर दौड़ गई, इस क्षण को अमेरिका की मध्यस्थता से हुए इजरायल-हमास युद्धविराम और कैदी अदला-बदली समझौते को लागू करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.

गाजा में महीनों से बंधक बनाए गए पहले इजरायली बंधक की सोमवार को सुरक्षित वापसी से पूरे देश में भावनाओं की लहर दौड़ गई, इस क्षण को अमेरिका की मध्यस्थता से हुए इजरायल-हमास युद्धविराम और कैदी अदला-बदली समझौते को लागू करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
israel hostages released

इजरायली होस्टेस Photograph: (ANI)

गाजा में महीनों से कैद रहे पहले इजरायली बंधक की सोमवार को सुरक्षित वापसी के साथ ही देशभर में भावनाओं की लहर दौड़ गई. यह पल अमेरिका की मध्यस्थता से हुए इजराइल-हमास युद्धविराम और कैदी अदला-बदली समझौते के क्रियान्वयन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य दो साल से अधिक चले संघर्ष को समाप्त करना है.

Advertisment

कितने बंधक हुए रिहा? 

आईडीएफ ने पुष्टि की कि सभी 20 इजरायली बंधकों को आधिकारिक तौर हमास ने छोड़ा है. गाजा में हमास ने इन बंधकों को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (ICRC) को सौंपा, जिसके बाद उन्हें इजरायली सेना के हवाले किया गया. विशेष विमानों से इन लोगों को तेल अवीव के पास स्थित मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां स्वास्थ्य जांच के बाद परिवारों से भावुक पुनर्मिलन हुआ.

दो हजार के बदले 20

इसी समझौते के तहत इजराइल ने लगभग 2,000 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा किया है, जिसे अधिकारियों ने मानवीय विश्वास बहाली की पहल बताया. इस बड़े अदला-बदली के बाद इजराइल में लोगों ने राहत और उम्मीद की सांस ली है. 

बेंजामिन ने क्या कहा? 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक ट्वीट में सात मुक्त बंधकों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “Welcome back home” यानी “घर वापसी पर स्वागत है.” वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेल अवीव पहुंचकर इस पूरे समझौते को “मानवता और शांति की बड़ी जीत” बताया. 

प्रेसिडेंट ट्रंप ने क्या कहा? 

ट्रंप को इजराइली संसद क्नेसट में गर्मजोशी से स्वागत मिला, जहां उन्होंने गेस्ट बुक में लिखा, “यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है, आज एक नई शुरुआत का दिन है.” इस दौरान कई सदस्य “Trump the Peace President” लिखी लाल टोपी पहने दिखे, जो उनके पुराने नारे “Make America Great Again” की याद दिलाती थी.

जानकारों के मुताबिक, यह युद्धविराम ट्रंप की 20 बिंदुओं वाली Peace Plan का पहला चरण है, जिस पर पिछले सप्ताह मिस्र में क़तर और तुर्की की मध्यस्थता से सहमति बनी थी। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर यह समझौता टिकाऊ रहा, तो यह मध्य पूर्व में लंबे समय से चली आ रही हिंसा के अंत की दिशा में ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- इजरायली रक्षा मंत्री ने बंधकों की रिहाई के बाद आने वाली चुनौती का किया जिक्र, बताया कैसे करेंगे सामना

hamas israel hamas israel war Iran statement on Israeli hostages
Advertisment