/newsnation/media/media_files/2025/11/27/firing-near-white-house-by-two-afghan-refugees-2-national-guardsmen-injured-2025-11-27-07-26-08.jpg)
अमेरिका में बुधवार शाम व्हाइट हाउस के करीब गोलीबारी हो गई, जिसमें वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वॉशिंगटन डीसी के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने मौत की पुष्टि की. फायरिंग करने वाला संदिग्ध भी घायल हो गया है. उसे हिरासत में लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फायिरंग व्हाइट हाउस से दोे ब्लॉक दूर 17th और H स्ट्रीट के कॉर्नर पर हुई. ट्रंप ने इसे आतंकी हमला बताया है.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 26, 2025
अफगान शरणार्थियों की पहचान
FBI अधिकारियों के अनुसार, हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान हो गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमलावर वॉशिंगटन के रहने वाले हैं. 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था. उसने 2024 में शरणार्थी दर्जे के लिए अप्लाई किया था. उसे इसी साल मंजूरी मिली थी. मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया कि एक गार्ड के सिर में गोली लगी है.
ट्रंप ने कहा- वे भारी कीमत चुकाएंगे
राष्ट्रपति ट्रंप ने संदिग्ध हमलावरों को जानवर बताया है. उन्होंने कहा कि वे इसकी भारी कीमत चुकाएंगे. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि हमारी महान नेशनल गार्ड और सुरक्षाबलों पर हमें गर्व है. मैं और मेरी पूरी टीम उनके साथ खड़ी है.
अफगान नागरिकों की इमिग्रेशन रिक्वेस्ट रिव्यू
US सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज ने कहा कि अफगान नागरिकों से जुड़े सभी इमिग्रेशन रिक्वेस्ट की प्रोसेसिंग सिक्योरिटी और वेटिंग प्रोटोकॉल के रिव्यू तक अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई है. USCIS ने कहा कि अमेरिका और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा ही हमारा एकमात्र फोकस और मिशन है.
Washington DC shooting | Effective immediately, processing of all immigration requests relating to Afghan nationals is stopped indefinitely pending further review of security and vetting protocols. The protection and safety of our homeland and of the American people remain our… https://t.co/5ZCsZOe4mapic.twitter.com/8hal2rqw4Z
— ANI (@ANI) November 27, 2025
नेशनल गार्ड की तैनाती पहले से विवाद में
वाशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड की तैनाती पिछले कई महीनों से विवादों में रही है. ट्रंप प्रशासन ने बढ़ते अपराधों के हवाले से अगस्त में आदेश जारी करके डीसी पुलिस को फेडरलाइज कर दिया था. उन्होंने कोलंबिया सहित आठ राज्यों से नेशनल गार्ड बुलाए थे. हालांकि, आदेश एक ही महीने बाद खत्म हो गया था लेकिन सैनिकों की तैनाती बरकरार रही.
एक संघीय जज ने पिछले सप्ताह ही डीसी में नेशनल गार्ड की तैनाती खत्म करने का आदेश दिया था. हालांकि, अपील की गुंजाइश देखते हुए आदेश 21 दिनों के लिए रोक दिया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us