Indonesia Fire: इंडोनेशिया की बिल्डिंग में लगी आग, अब तक 20 लोगों की जिंदा जलने से मौत

Indonesia Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की एक बिल्डिंग में आग लग गई. आग में जिंदा जलने की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Indonesia Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की एक बिल्डिंग में आग लग गई. आग में जिंदा जलने की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Maharashtra Bhiwandi Fire breakout 15 warehouse burned

File Photo

Indonesia Fire: इंडोनेशिया की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. 20 लोग आग की चपेट में आ गए, आग से झुलसने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. खुद पुलिस ने घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि पूरी सात मंजिला बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई है. पूरा आसमान इस वजह से धुएं से भर गया. आग लगने की वजह से आस पास के इलाकों में दहशत फैली हुई है. घटना इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की है.

Advertisment

सेंट्रंल जकार्ता के पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो ने बताया कि अब तक 20 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है. मृतकों में पांच पुरुष और 15 महिलाएं हैं. मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग में टेरा ड्रोन इंडोनेशिया के ऑफिस हैं. ये कंपनी खनन से लेकर कृषि तक के क्षेत्रों के लिए ड्रोन सेवाएं प्रदान करती है. अधिकारी ने बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है. 

पहली मंजिल पर लगी थी आग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी, जो धीरे-धीरे ऊपर तक फैलती गई. इमारत में जब आग लगी तो बिल्डिंग में कुछ लोग लंच कर रहे थे तो वहीं, कुछ लोग बाहर गए हुए थे. आग के कारणों के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने आई है. 

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

आग से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें पुलिस और अग्निशमन कर्मचारी लोगों को बिल्डिंग से निकलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग वीडियो में पोर्टेबल सीढ़ियों की मदद से ऊपरी मंजिल के लोगों को बाहर निकलने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं.

indonesia
Advertisment