/newsnation/media/media_files/2025/05/12/0eGhZQRczJrxaH5gQOPh.png)
File Photo
Indonesia Fire: इंडोनेशिया की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. 20 लोग आग की चपेट में आ गए, आग से झुलसने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. खुद पुलिस ने घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि पूरी सात मंजिला बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई है. पूरा आसमान इस वजह से धुएं से भर गया. आग लगने की वजह से आस पास के इलाकों में दहशत फैली हुई है. घटना इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की है.
सेंट्रंल जकार्ता के पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कोंड्रो ने बताया कि अब तक 20 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है. मृतकों में पांच पुरुष और 15 महिलाएं हैं. मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग में टेरा ड्रोन इंडोनेशिया के ऑफिस हैं. ये कंपनी खनन से लेकर कृषि तक के क्षेत्रों के लिए ड्रोन सेवाएं प्रदान करती है. अधिकारी ने बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है.
पहली मंजिल पर लगी थी आग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी, जो धीरे-धीरे ऊपर तक फैलती गई. इमारत में जब आग लगी तो बिल्डिंग में कुछ लोग लंच कर रहे थे तो वहीं, कुछ लोग बाहर गए हुए थे. आग के कारणों के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने आई है.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
आग से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें पुलिस और अग्निशमन कर्मचारी लोगों को बिल्डिंग से निकलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग वीडियो में पोर्टेबल सीढ़ियों की मदद से ऊपरी मंजिल के लोगों को बाहर निकलने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं.
Info Kebakaran Ruko/Gedung perkantoran didekat rumah..
— 🔆Radaa Error'📶 (@NotFound_1945) December 9, 2025
Lokasi Letjend Suprapto - Cempaka Baru, Jakarta Pusat.
samping persis tidak jauh dari gedung PKS DPTW..
Konon katanya menurut info sekitar lokasi ada korban jiwa Meninggal Dunia..
🥹👉👈 pic.twitter.com/IGtYSoZMuA
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us