/newsnation/media/media_files/2025/11/21/fatima-bosch-of-mexico-becomes-miss-universe-2025-2025-11-21-10-22-30.jpg)
Fatima Bosch, Miss Universe 2025
फातिमा बॉश मिस यूनिवर्स 2025 बन गईं हैं. मैक्सिको की रहने वाली फातिमा को मिस यूनिवर्स 2025 का क्राउन पहनाया गया. मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केर थीलविग ने उन्हें ताज पहनाया. विक्टोरिया डेनमार्क की रहने वाली हैं. खास बात है कि फातिमा सिर्फ 25 साल की हैं.
Miss Universe 2025: रनर-अप
- पहली रनर-अप: थाईलैंड की प्रवीणर सिंह
- दूसरी रनर-अप: वेनेजुएला की स्टेफनी अबासली
- तीसरी रनर-अप: फिलीपींस की अहतिसा मनालो
- चौथी रनर-अप: आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे
Miss Universe 2025: फिनाले का सवाल
मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट से कुछ सवाल भी किए गए. इन सवालों में एक ये भी था कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने वे किस वैश्विक मुद्दे पर बात करेंगी और युवा लड़कियों को सश्क्त बनाने के लिए वे कैसे मिस यूनिवर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेंगी. फातिमा ने इस सवाल का जो जवाब दिया, उसी ने उनको मिस यूनिवर्स 2025 का ताज जीतने में बड़ी मदद की.
फातिमा ने कहा कि अपनी असलियत की ताकत पर भरोसा रखें. आपके सपने मायने रखते हैं. आपका दिल भी मायने रखता है. आप कभी भी किसी को अपनी काबिलियत पर शक न करने दें.
Miss Universe 2025: मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स 2025 में भारत को किया रिप्रेजेंट
मिस यूनिवर्स 2025 में भारत की मनिका विश्वकर्मा ने भारत को रिप्रेजेंट किया. हालांकि, वे इस कंप्टीशन में टॉप-12 में जगह नहीं बना पाईं. अगले वर्ष प्यूर्टो रिको में मिस यूनिवर्स 2025 का कंप्टीशन होगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us