पिता ने की मां की हत्या, फिर भी बेटी ने कर दिया माफ, बताया ये कारण

Domestic violence with Men: एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, फिर भी उनकी बेटी ने अपने पिता को माफ कर दिया और जो बताया वो अपने आप में गंभीर विषय है.

Domestic violence with Men: एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, फिर भी उनकी बेटी ने अपने पिता को माफ कर दिया और जो बताया वो अपने आप में गंभीर विषय है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UK father Killed mother

Representational Image

लंदन: एक दिल दहला देने वाली घटना में इंग्लैंड के चेल्टेनहैम में रहने वाले 78 वर्षीय पूर्व पैरामेडिक चार्ल्स ग्राहम ने अपनी पत्नी डेविना की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मीडिया के सामने उनकी बेटी पाउला व्हाइट ने जो प्रतिक्रिया दी, वह पूरे समाज को झकझोरने और हैरानी में डाल देने वाली है.

Advertisment

मां की हत्या के बावजूद पिता को किया माफ

एक मीडिया इंटरव्यू के मुताबिक पाउला ने कहा कि वह अपने पिता को माफ कर चुकी हैं और उन्हें दोष नहीं देतीं, बल्कि उनके प्रति सहानुभूति रखती हैं. पाउला का कहना है कि उनके पिता वर्षों तक अपनी पत्नी डेविना के मानसिक और शारीरिक दुर्व्यवहार का शिकार रहे, लेकिन कभी जवाब नहीं दिया.

मां को लेकर कही ये बात

डेविना बाहर से एक आदर्श महिला की छवि रखती थीं, लेकिन घर के भीतर वह गुस्से, हिंसा और मानसिक तनाव से भरी हुई थीं. पाउला और उनकी बहन केरी के अनुसार, डेविना का व्यवहार बचपन से ही हिंसक और अप्रत्याशित था. वह अक्सर आत्महत्या की धमकी देतीं और छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करती थीं.

2002 में हुई थी बहन केरी के बेटे की मौत

2002 में पाउला की बहन केरी के पांच साल के बेटे ब्रैंडन की मिर्गी के दौरे से मौत के बाद डेविना का व्यवहार बिगड़ गया. इस दुखद मौत से दुखी केरी 'कभी उबर नहीं पाईं' और 2016 में निमोनिया के कारण 36 साल की उम्र में उनकी भी मृत्यु हो गई. वहीं, 2012 में पाउला की मृत बच्ची के जन्म के बाद भी डेविना ने अपनी बेटी को भावनात्मक सहारा देने की बजाय उसे ही दोषी ठहराया.

और इसलिए पिता ने उठा लिया खौफनाक कदम

पिता चार्ल्स लंबे समय तक इस तनावपूर्ण रिश्ते में फंसे रहे. 2022 में डेविना ने घर जलाने और चाकू से हमला करने की धमकी भी दी थी. 30 अगस्त 2024 की रात जब डेविना अस्पताल से छुट्टी के बाद घर लौटीं और एक बार फिर हिंसा की धमकी दी, तब चार्ल्स ने आपा खो दिया और उनकी हत्या कर दी.

चार्ल्स ने तुरंत पुलिस को फोन कर अपना अपराध कबूल कर लिया और अदालत में गैर-इरादतन हत्या की बात स्वीकार की. उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई.

पुरुषों के साथ भी होती है घरेलू हिंसा 

पाउला कहती हैं कि उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को उस रात खो दिया, लेकिन समाज से आग्रह करती हैं कि पुरुषों के साथ होने वाले घरेलू हिंसा को भी गंभीरता से लिया जाए. उन्होंने कहा, 'यह बहुत बड़ी सामाजिक चुप्पी है – पुरुष भी पीड़ित हो सकते हैं. अब वक्त है कि हम इस पर खुलकर बात करें.'

यह भी पढ़ें: London Blast: लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर ब्लास्ट, पुलिस ने की पूरे इलाके की घेराबंदी

Crime news Crime Domestic violence United Kingdom uk news
      
Advertisment