/newsnation/media/media_files/2025/11/07/indonesia-mosue-blast-2025-11-07-15-37-41.jpg)
Indonasia Mosque Blast: इंडोनेशिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. मस्जिद में एक जोरदार धमाके में 50 से ज्यादा लोगों को जख्मी होने की जानकारी सामने आई है. बता दें कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे, जकार्ता के केलापा गेडिंग इलाके में स्थित एक स्कूल परिसर के अंदर ये धमाका हुआ है. इसमें एक मस्जिद थी जहां पर ब्लास्ट हुआ. अचानक हुए धमाके से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक मस्जिद में जुमे की नमाज चल रही थी, तभी हॉल के पीछे से तेज आवाज आई और धुआं फैल गया. नमाजियों में भगदड़ मची, कई लोग भागकर बाहर आए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 'खुत्बा शुरू ही हुआ था कि अचानक जोर का धमाका हुआ. कमरे में धुआं भर गया. बच्चे रोते-चीखते बाहर भागे, कुछ गिर पड़े.' आपके विवरण के इसी भाग से मेल खा रहा है.
घायल-स्थिति और प्राथमिक राहत
घटना के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कम-से-कम 54 लोग अस्पताल ले जाए गए हैं जिनमें छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हैं. घायल लोगों में अधिकांश को कांच के टुकड़ों (शार्प ग्लास) से चोटें आई हैं, या धमाके की आवाज़ से कान प्रभावित हुए हैं. स्कूल परिसर के अंदर होने तथा निकटता के कारण सुरक्षा बल-नेवी और पुलिस तेजी से मौके पर पहुंचे.
जांच और शुरुआती निष्कर्ष
घटना के संबंध में पुलिस तथा बौम्ब स्क्वायड ने मिलकर तलाशी एवं फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. धमाका कहां से हुआ, उसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जांच में शक की वस्तुएं मिली हैं जैसे कि घर में बने बम के समान पार्ट्स, रिमोट कंट्रोल, एयरसॉफ्ट गन तथा रिवॉल्वर-टाइप हथियार. पुलिस ने कहा है कि “जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा जा सकता”
आगे क्या होगा
इस घटना से कुछ अहम बातें सामने आती हैं:
- एक स्कूल परिसर के अंदर मस्जिद में ऐसा धमाका होना सामाजिक व शैक्षणिक स्तर पर सुरक्षा-चिंताओं को बढ़ाता है विशेषकर जब स्थल सुरक्षित माना जाता हो.
- इस तरह की घटनाओं में शिक्षा-संस्थाओं तथा धार्मिक स्थलों में सुरक्षा-प्रोटोकॉल, आवागमन नियंत्रण, तथा तुरंत प्रतिक्रिया-तंत्र की समीक्षा जरूरी हो जाती है.
- जिन घायल हुए हैं, उनकी देखभाल व मानसिक-सहायता का प्रावधान भी महत्वपूर्ण होगा.
- जनता को अफवाहों से दूर रहकर, आधिकारिक जानकारी के इंतज़ार की सलाह दी गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us