/newsnation/media/media_files/2025/12/24/dhaka-bomb-blast-2025-12-24-20-19-30.jpeg)
ढाका बम धमाका Photograph: (X)
Bangladesh Bomb Blast: राजधानी ढाका के माघ बाजार इलाके में बुधवार शाम बम के विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई. यह घटना 24 दिसंबर को शाम करीब 7:30 बजे माघ बाजार स्थित मुक्तिजोद्धा संगसद के सामने हुई. मृतक की पहचान सियाम, उम्र 24 वर्ष, के रूप में की गई है. वह माघ बाजार फ्लाईओवर के नीचे स्थित जाहिद कार डेकोरेशन नामक दुकान में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था.
आखिर सटीक धमाका कहां पर हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, सियाम काम के दौरान चाय पीने के लिए दुकान से बाहर निकला था. इसी दौरान माघ बाजार फ्लाईओवर से नीचे की ओर एक कच्चा बम फेंका गया, जो जमीन पर गिरते ही फट गया. विस्फोट इतना तेज था कि सियाम की मौके पर ही मौत हो गई. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की पुष्टि करते हुए हातिरझील थाना के इंस्पेक्टर (ऑपरेशंस) मोहम्मद मोहिउद्दीन ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस स्थिति को नियंत्रित कर रही है और मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी.
दुकान मालिक ने क्या कहा?
दुकान मालिक कमरान ने बताया कि सियाम रोज की तरह काम कर रहा था और चाय पीने के लिए बाहर गया था. उसी समय फ्लाईओवर से बम फेंका गया, जो नीचे आकर फट गया और उसकी जान चली गई. उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद और अचानक बताया.
इलाके में अभी कैसी है स्थिति?
विस्फोट के बाद माघ बाजार इलाके में अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी गई है. आसपास के क्षेत्र को अस्थायी रूप से घेर लिया गया है ताकि किसी और अप्रिय घटना से बचा जा सके. पुलिस विस्फोट के कारणों और इसके पीछे शामिल लोगों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एकत्र कर रही है.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि बम किस उद्देश्य से फेंका गया था और टारगेट कौन था. घटना को लेकर आपराधिक साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आईईडी ब्लास्ट, रेलवे ट्रैक के उड़े परखच्चे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us