Iran Protest: इरफान सुल्तानी को कल फांसी देगी ईरानी सरकार, खुदा के खिलाफ हिंसा छेड़ने का आरोप; जानें इनके बारे में

Iran Protest: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है. इस बीच, ईरानी सरकार इरफान सुल्तानी नाम के युवक को फांसी की सजा देने वाली है. पढ़ें पूरी खबर…

Iran Protest: ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है. इस बीच, ईरानी सरकार इरफान सुल्तानी नाम के युवक को फांसी की सजा देने वाली है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
erfan-soltani Death Punishment tomorrow amid Iran Protest

Iran Protest

Iran Protest: ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक 26 साल के प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को कथित रूप से बुधवार को फांसी दी जाएगी. अगर ईरानी सरकार सजा का ऐलान करती है तो ये सरकार विरोधी आंदोलन से जुड़ी फांसी की पहली आधिकारिक सजा होगी. मानवाधिकार संगठन इसे कानून का उल्लंघन बताया है. 

Advertisment

कौन हैं इरफान सुल्तानी?

इरफान सुल्तानी तेहरान के कराज इलाके के फर्दीस के रहने वाले हैं. आठ जनवरी को सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन पर मोहरेबेह यानी ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप है. ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोपी को ईरान में मौत की सजा दी जाती है. 

मानवाधिकार समूहों ने उठाए सवाल

मानवाधिकार समूहों ने इरफान को न्याय देने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. इरफान को अपना बचाव करने के लिए वकील नहीं दिया गया, यहां तक की उनकी बहन को भी केस की फाइल देखने और भाई का केस लड़ने से रोक दिया गया. पुलिस ने आठ जनवरी को उन्हें गिरफ्तार किया था. चार दिन के अंदर ही अदालत ने मौत की सजा भी दे दी. परिवार को सिर्फ 10 मिनट ही उससे मिलने दिया गया. 

ईरान ह्यूमन राइट्स ने इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपील की है कि वे तुरंत मामले में हस्तक्षेप करें. उन्होंने चेतावनी दी कि सामूहिक फांसी का दौर इससे शुरू हो सकता है. सोशल मीडिया पर 'StopExecutionsInIran' हैशटैग चलाया जा रहा है और इरफान सुल्तानी के लिए न्याय की मांगा जा रहा है. 

ईरान में कैसी है प्रदर्शनों की वर्तमान स्थिति

ईरान में प्रदर्शन दिसंबर 2025 के अंत में शुरू हुआ था, जो धीरे-धीरे हिंसक बन गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 646 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. प्रशासन ने 10 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसा की वजह से इंटरनेट और संचार सेवाओं पर कड़ा प्रतिबंध लगा हुआ है, जिससे सही जानकारी ईरान से बाहर नहीं आ पा रही है. इरफान को फांसी देकर जनता के मन में डर पैदा करना है, जिससे प्रदर्शन को कुचला जा सके. 

iran
Advertisment