ब्रिटेन में एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बैन का खतरा, AI चैटबॉट Grok को लेकर बड़ा विवाद

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ब्रिटेन में बैन का खतरा मंडरा रहा है. AI चैटबॉट Grok से महिलाओं और बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनने के आरोपों पर सरकार सख्त रुख अपनाए हुए हैं.

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ब्रिटेन में बैन का खतरा मंडरा रहा है. AI चैटबॉट Grok से महिलाओं और बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनने के आरोपों पर सरकार सख्त रुख अपनाए हुए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
X-ban-in-britain

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर ब्रिटेन में बड़ी कार्रवाई हो सकती है. वजह है एक्स का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Grok, जिस पर महिलाओं और बच्चों की तस्वीरों को बिना कपड़ों के दिखाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले ने ब्रिटेन सरकार की चिंता बढ़ा दी है और अब एक्स को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी की जा रही है.

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ (Telegraph) की रिपोर्ट के मुताबिक, Grok AI का इस्तेमाल कर ऐसी आपत्तिजनक तस्वीरें बनाई गईं, जिनमें महिलाओं और बच्चों को अश्लील और यौन इशारों वाली पोज में दिखाया गया. कुछ मामलों में बच्चों की तस्वीरों को इस तरह बदला गया, जो ब्रिटेन के कानून के तहत गंभीर अपराध माना जाता है. इसे चाइल्ड सेक्शुअल एब्यूज मटीरियल (CSAM) की श्रेणी में रखा जा सकता है.

प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का सख्त रुख

जब यह मामला ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर तक पहुंचा, तो उन्होंने इसे बेहद गंभीर बताया. उन्होंने देश के मीडिया रेगुलेटर Ofcom से कहा कि इस मामले में “सभी विकल्प खुले रखे जाएं.” इसका साफ मतलब है कि जरूरत पड़ने पर X को ब्रिटेन में पूरी तरह बैन भी किया जा सकता है.

ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई संभव

बता दें कि ब्रिटेन सरकार के पास Online Safety Act के तहत कड़े अधिकार हैं. इसके तहत सोशल मीडिया कंपनियों पर अरबों पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर प्लेटफॉर्म को देश में ब्लॉक भी किया जा सकता है. X के दुनियाभर में करीब 65 करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें से करीब 2 करोड़ यूजर ब्रिटेन में हैं, इसलिए यह मामला काफी बड़ा माना जा रहा है.

डार्क वेब तक पहुंचा आपत्तिजनक कंटेंट

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Grok से बनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें डार्क वेब पर भी शेयर की गईं. ब्रिटेन के इंटरनेट वॉचडॉग ने चेतावनी दी है कि इनमें से कई तस्वीरें गैरकानूनी हैं. इसी वजह से Ofcom ने X से तुरंत संपर्क कर जांच शुरू कर दी है.

एलन मस्क की आपत्ति

एलन मस्क पहले ही Online Safety Act की आलोचना कर चुके हैं. उनका कहना है कि यह कानून अभिव्यक्ति की आजादी को दबाता है. हालांकि ब्रिटिश सरकार का मानना है कि यह कानून ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदार बनाने के लिए जरूरी है.

आगे क्या होगा?

टेलीग्राफ के अनुसार, X पर बैन लगाने से पहले कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अगर X, Ofcom की चिंताओं का समाधान नहीं करता, तो कोर्ट के जरिए ब्रिटेन में X की वेबसाइट और ऐप को ब्लॉक किया जा सकता है. फिलहाल जांच जारी है और X की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें-Macron India Visit: अगले महीने भारत आएंगे इमैनुअल मैक्रों, PM मोदी से करेंगे मुलाकात; फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने बताई वजह

International News Britain News
Advertisment