पीएम मोदी की खास दोस्त जॉर्जिया मेलोनी के बचाव में उतरे एलन मस्क, मिल गई कड़ी हिदायत

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बचाव में उतरे एलन मस्क को इटली के राष्ट्रपति ने हिदायत दे दी है. मस्क के बयान से इटली की राजनीति गरमा गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Elon Musk Supports Giorgia Meloni over Illegal Immigrant Policy

Elon Musk Supports Giorgia Meloni

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो चुका है. डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की जिम्मेदारी सौंपी है. इन सबके बीच एलन मस्क ने जॉर्जिया मेलोनी की एक नीति का बचाव किया, जिस वजह से उन्हें हिदायत मिल गई है. दरअसल, रोम के जजों ने मेलोनी की नीति पर रोक लगा दी है, जिस वजह से मस्क मेलोनी के समर्थन में उतरे थे. मेलोनी के समर्थन में उतरे मस्क के बयान ने इटली की राजनीति को गरमा दिया है.

Advertisment

अब आप यह खबर भी पढ़ें- US: दुनिया के सबसे रईस इंसान से लेकर कारोबारी और न्यूज एंकर ट्रंप सरकार में बने मंत्री, मिले यह महत्वपूर्ण मंत्रालय

क्या बोले एलन मस्क और क्या है मेलोनी की नई पॉलिसी

दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने देश के अवैध प्रवासियों को निकालकर दक्षिण पूूर्वी यूरोप के अल्बानिया स्थित नए डिटेंशन सेंटर में भेजने की नीति बनाई थी. मेलोनी के इसी फैसले पर रोम ने जजों ने रोक लगा दी है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- अभी-अभी अमेरिका में इस हिंदू को ट्रंप सरकार में मिला महत्वपूर्ण मंत्रालय, एलन मस्क के साथ मिलकर करेंगे काम

मस्क ने कहा कि जजों को पीएम मेलोनी की नीति का विरोध नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए फैसले को रोकने वाले जजों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. बता दें, मेलोनी की योजना था कि 30 हजार अवैध प्रवासियों को अल्बानिया के शिविरों में रखा जाए. 

इटली के राष्ट्रपति ने दे दी हिदायत

इटली के राष्ट्रपति सर्जियो माटरेल्ला ने मस्क को राजनीति में दखल न देने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि इटली एक लोकतांत्रिक देश है. इटली को अपना ख्याल रखना आता है. इटली की राजनीति में मस्क दखल न दें. बता दें, इटली की सरकार और न्यायपालिका के बीच तनाव बढ़ रहा है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- अमेरिका के केंद्रीय खुफिया विभाग की नई प्रमुख बनेगी यह हिंदू महिला, CIA-FBI करेगा रिपोर्ट

Italian PM Giorgia Meloni Elon Musk Giorgia Meloni
      
Advertisment