/newsnation/media/media_files/2024/11/24/xqG3OiIkWvUYr8p66RFq.jpg)
Elon Musk
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क 14वीं बार पिता बन गए हैं. न्यूरोलिंक कंपनी की डायरेक्टर शिवोन जिलिस ने मस्क के साथ अपने चौथे बच्चे की जानकारी दी. शिवोन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एलन से बात करने के बाद और अपनी बेटी आर्केडिया के जन्मदिन के मौके पर मुझे लगता है कि आपको अपने बेटे के बारे में बताना सही रहेगा. कपल ने बच्चे का नाम- शेल्डन लिकरगस रखा है. उन्होंने कहा कि शेल्डन एक जगरनॉट की तरह है. उसका दिल सोने का है. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं. पोस्ट पर मस्क ने भी दिल का इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
शिवोन जिलिस की मस्क के साथ चौथी संतान
बता दें, शिवोन ने मस्क के साथ आईवीएफ तकनीक की मदद से साल 2021 में स्ट्राइड और एजुर को जन्म दिया था. 2024 में उनके तीसरे बच्चे आर्केडिया का जन्म हुआ. आर्केडिया के जन्म के भी कई महीनों बाद इसकी जानकारी साझा की गई थी. अब उन्होंने चौथे बच्चे के जन्म का ऐलान किया. बता दें, शिवोन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में एआई एक्सपर्ट हैं और वे कंपनी के मुख्य पद पर पदस्थ हैं.
पहली पत्नी से पांच बच्चे
मस्क और उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से पांच बच्चे हैं. इनमें ग्रिफिन और विवियन तो जुड़वा बच्चे हैं. बाकी बच्चों के नाम काइ, डेमियन और सैक्सन हैं. मस्क और विल्सन के पहले बच्चे नेवादा ने जन्म के 10 सप्ताह बाद ही दम तोड़ दिया था. बीमारी से उनकी मौत हो गई थी. इसके अलावा, सिंगर ग्रिम्स ने साल 2020 में मस्क के तीन और बच्चों को जन्म दिया. हालांकि, ये बच्चे सेरोगेसी की मदद से पैदा हुए थे.
बता दें, एलन मस्क ने हाल ही में दुनिया में गिरती जन्मदर पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने गिरते जन्मदर को मानवसभ्यता का सबसे बड़ा खतरा बताया था. मस्क के अब 14 बच्चे हैं. इसके पीछे भी यही वजह मानी जा रही है.
मस्क के एक और बच्चे का दावा
बता दें, इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर ने भी 14 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर कहा था कि पांच महीने पहले उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था. इस बच्चे के पिता एलन मस्क हैं. हालांकि, अब तक मस्क की ओर से न तो इस चीज की पुष्टि की गई है और न ही इस बारे में इनकार किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us