Earthquake Today: कैरेबियन देशों में महसूस किए गए भूकंप के तेज, रिक्टर पैमाने पर 7.6 दर्ज की गई तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी

Earthquake Today: कैरेबियन देशों में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि कैरेबियन सागर से सटे कई देशों में भारतीय समयानुसार रविवार तड़के 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Earthquake Today: कैरेबियन देशों में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि कैरेबियन सागर से सटे कई देशों में भारतीय समयानुसार रविवार तड़के 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
earthquake today 9 February

कैरेबियन देशों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके Photograph: (Social Media)

Earthquake Today: दुनियाभर के किसी न किसी देश में आए दिन कहीं न कहीं भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. अब कैरेबियन देशों में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि कैरेबियन सागर से सटे कई देशों में रविवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 दर्ज की गई. इस भूकंप के बाद मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की है.

Advertisment

नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एसोसिएशन और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की है. एजेंसियों ने बताया है कि भूकंप के ये झटके केमैन द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में कैरेबियन सागर में महसूस किे गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 मापी गई है. भूकंप के ये झटके कैरेबियन सागर के किनारे बसे देशों होंडुरास, मैक्सिको, हैती, क्यूबा और बेलीज में महसूस किए गए हैं. 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके आने से यहां के लोग बुरी तरह से सहम गए.

सुनानी की चेतावनी जारी

राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन के मुताबिक, इतनी तीव्रता के भूकंप के चलते सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप के बाद हैती, बेलीज और बहामास में सुनामी आने का खतरा बढ़ गया है. जबकि प्यूर्टो रिको और वर्जिन द्वीप समूह के लिए एक बार फिर से भूकंप आने की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि, अमेरिका के नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा है कि सुनामी आने की आशंका नहीं है, लेकिन उसने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

10 किमी की गहराई में आया भूकंप

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये भूकंप शनिवार शाम करीब 6:23 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इस भूकंप का केंद्र केमैन द्वीप में जॉर्ज टाउन से 130 मील यानी 209 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम पर स्थित था. ये भूकंप उत्तरी अमेरिका और कैरेबियन टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा के पास आया. इस भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन कैरेबियन देशों के कुछ शहरों में नुकसान हुआ है. बता दें कि पहले इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 बताई गई थी, हालांकि बाद में इसे संशोधित कर 7.6 बताया गया.

world news in hindi earthquake International news in Hindi earthquake today earthquake news
      
Advertisment