Earthquake Today: अलास्का से लेकर कनाडा तक महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 7.0 की तीव्रता से कांपी धरती

Earthquake Today: दुनियाभर में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इनमें कुछ भूकंप की तीव्रता तेज तो कुछ की तीव्रता काफी कम होती है. इस बीच कनाडा और अलास्का में भूकंप आने की खबर है. इस भूकंप की तीव्रता 7.0 बताई जा रही है.

Earthquake Today: दुनियाभर में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इनमें कुछ भूकंप की तीव्रता तेज तो कुछ की तीव्रता काफी कम होती है. इस बीच कनाडा और अलास्का में भूकंप आने की खबर है. इस भूकंप की तीव्रता 7.0 बताई जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Earthquake Today Alaska and Canada

कनाडा और अलास्का में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके Photograph: (Social Media)

Earthquake Today: अलास्का और कनाडाई क्षेत्र युकोन की सीमा के पास एक सुदूर इलाके में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.0 दर्ज की गई. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. साथ ही भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद किसी भी तरह के नुकसान या किसी के मरने या घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

Advertisment

इन इलाकों में महसूस किया गया भूकंप

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, ये भूकंप अलास्का के जूनो से लगभग 230 मील (370 किमी) उत्तर-पश्चिम में और युकोन के व्हाइटहॉर्स से 155 मील (250 किमी) पश्चिम में आया. व्हाइटहॉर्स में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस सार्जेंट कैलिस्टा मैकलियोड ने बताया कि हमारे दल को भूकंप के बारे में 911 पर दो कॉल आए. उन्होंने कहा कि भूकंप को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी है.

अलमारियों और दीवारों से गिरा सामान

कनाडा के प्राकृतिक संसाधन विभाग की भूकंप विज्ञानी एलिसन बर्ड ने बताया कि भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित युकोन का हिस्सा पहाड़ी है. जहां बहुत कम लोग रहते हैं. उन्होंने कहा कि, स्थानीय लोगों ने अलमारियों और दीवारों से चीज़ें गिरने की सूचना दी है. बर्ड ने बताया कि भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीकी कनाडाई समुदाय हैन्स जंक्शन है, जो लगभग 80 मील (130 किलोमीटर) दूर है. युकोन सांख्यिकी ब्यूरो ने 2022 में इलाके की जनसंख्या 1,018 बताई थी.

इस इलाके में हर साल आते हैं तीव्रता वाले भूकंप

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा और अलास्का बॉर्डर पर हर साल भूकंप आते हैं. जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 से 7.9 तक होती है. यहां औसतन हर साल 18 बड़े भूकंप आते हैं. जबकि साल में एक बार 8.0 तीव्रता से ऊपर का एक भूकंप भी इस इलाके में महसूस किया जाता है. इस भूकंप प्रभावित इलाके के केंद्र के सबसे पास कनाडाई समुदाय का हैन्स जंक्शन है, जो यहां से करीब 80 मील यानी 130 किमी दूर है.

earthquake today
Advertisment