Earthquake: म्यांमार में फिर भूकंप के झटके, तीव्रता 5.1 मापी गई, इलाके में फैली अफरा-तफरी

म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां पर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. इस दौरान कई इलाकों में दहशत का माहौल देखा गया. शुक्रवार को म्यांमार में दो बार भूकंप के झटके आए. इस दौरान भारी देखी गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
myanmar earthquake news

myanmar earthquake (social media)

म्यांमार में एक बार​ फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर  भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. इस दौरान कई इलाकों में दहशत का माहौल देखा गया. इसका केंद्र राजधानी नेपीडॉ के करीब बताया गया गया है. म्यांमार में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे भारी तबाही हुई. कई इलाकों में अफरा-तफरी देखी गई. नए भूकंप से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं देखने को मिला है. प्रशासन अलर्ट है. हालात पर नजर बनी हुई है. म्यांमार में दोपहर 2:50 बजे (IST) भूकंप के बड़े झटके लगे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्टर स्केल पर मापी गई है. 

Advertisment

म्यांमार में भूकंप से 1002 लोगों की मौत

म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता ने काफी तबाही मचाई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, शुक्रवार रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस की मानें, नया भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया. इसके बाद भी अभी भी भूकंप आने की आशंकाएं बनी हुई हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अब तक 1002 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1670 जख्मी हो गए हैं.

भारत ने सहायता का हाथ बढ़ाया

वहीं अफगानिस्तान में शनिवार का सुबह 5:16 बजे भूकंप के झटके आए. यहां पर जमीन से 180 किमी की गहराई में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई. अभी तक किसी तरह के नुकसान या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. यह भूकंप म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद आया. इसमें सैकड़ों लोग मारे गए. इस दौरान  इमारतें, बौद्ध स्तूप, सड़कें और पु​ल बुरी तरह से ध्वस्त हो गए. म्यांमार में भूकंप को लेकर भारत ने सहायता का हाथ बढ़ाया है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए #OperationBrahma के तहत मदद भेजने का अभियान चलाया गया है. भारत की ओर आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे हैं. 

Myanmar earthquake
      
Advertisment