Myanmar Earthquake: म्यांमार समेत 5 देशों में भूकंप के झटके, अब तक 20 से ज्यादा मौत, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

म्यांमार और थाईलैंड समेत पांच देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके. अब तक 20 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, भारतीय दूतावास की ओर से हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Myanmar Earthquake

Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप के झटकों ने जमकर तबाही मचाई है. इन झटकों का असर सिर्फ म्यांमार नहीं बल्कि थाईलैंड समेत पांच देशों में महसूर किए गए हैं. कुछ झटके तो भारत के राज्यों में भी देखने को मिले हैं. लेकिन सबसे ज्यादा असर म्यांमार औऱ थाईलैंड में ही देखने को मिला है. इन झटकों में कई इमारतों को जमींदोज होने की जानकारी सामने आई है. वहीं अब तक 20 से ज्यादा लोगों को मरने की सूचना भी मिली है. भूकंप के बाद ढही इमारतों में सैकड़ों लोगों के दबे होने की भी आशंका है. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. 

Advertisment

7.7 की तीव्रता से आया भूकंप

म्यांमार में भूकंप का केंद्र मांडले शहर बताया जा रहा है. समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे इसके होने की जानकारी मिली है. वहीं भूकंप के झटके थाइलैंड के बैंकॉक में भी महसूर किए गए. यहां पर लोग झटकों के तुरंत बाद घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. हर तरप अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दूर तक इमारतों के गिरने से धुआं दिखाई देने लगा. इसके वीडियो भी सामने आए हैं. 

यह भी पढ़ें - Earthquake: म्यांमार में भूकंप ने मचाई तबाही, कई इमारतें ढहीं, 20 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर

इन देशों में भी महसूस किए गए झटके 

भूकंप के झटके म्यांमार, थाईलैंड के अलावा बांग्लादेश, चीन और भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. चीन के युनान प्रांत में भकूंप के झटकों के एक मिनट तक महसूस किया गया. वहीं बांग्लादेश के ढाका में भी इन झटकों को महसूस किया गया. हालांकि ढाका से भूकंप केंद्र की दूरी करीब 597 किमी बताई जा रही है. 

यूएन ने जारी किया बयान

म्यांमार भूकंप को लेकर संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी बयान जारी किया गया है. यूएन ने कहा है कि 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के चलते प्रभावित क्षेत्र के मध्य भाग में ज्यादा नुकसान की आशंका है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि हम प्रभावित लोगों, बुनियादी ढांचे को नुकसान की जानकारी जुटा रहे हैं. 

भारतीय दूतावास की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं भूकंप से तबाही के बाद भारतीय दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर +66 618819218 जारी किया गया है. इस नंबर का इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जा सकेगा. यही नहीं एम्बेसी की ओर से दिए गए बयान में ये कहा गया है कि भारतीयों की सुरक्षा को लेकर नजर रखी जा रही है औऱ हर जरूरी मदद और कोशिश की जाएगी. 

Myanmar Earthquake earthquake
      
Advertisment