Earthquake In US: अमेरिका में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई आठ तीव्रता

Earthquake In US: अमेरिका में जोरदार भूकंप आया है. अमेरिका के दक्षिणी इलाके में धरती डोली है. रिक्टर स्केल पर आठ तीव्रता दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Earthquake In US: अमेरिका में जोरदार भूकंप आया है. अमेरिका के दक्षिणी इलाके में धरती डोली है. रिक्टर स्केल पर आठ तीव्रता दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
earthquake File

Earthquake In US: अमेरिका में भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं. भूकंप अमेरिका के दक्षिणी इलाके में आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है. भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा है. भूकंप से अब तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.  

Earthquake In US: ड्रैक पैसेज में आया भूकंप

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार, ड्रेक पैसेज के इलाके में भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं. ड्रेक पैसेज एक गहरा और चौड़ा समुद्री मार्ग है, ये दक्षिण-पश्चिमी अटलांटिक महासागर और दक्षिण-पूर्वी प्रशांत महासागर को आपस में जोड़ता है.

Earthquake In US: क्या होता है भूकंप

यूएसजीएस डेटा के अनुसार, भूकंप 10.8 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है. बता दें कि धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स होते हैं. ये प्लेट्स धरती के अंदर लगातार घूमती रहती है. ये प्लेट आपस में टकराती हैं और रगड़ती हैं. इस दौरान, या तो ये एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती हैं या फिर उनसे दूर जाती है, जिससे जमीन हिलने लगती है और इसे ही हम लोग भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. इसे ही रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं. 

रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. भूकंप की तीव्रता को भूकंप के केंद्र यानी एपिसेंटर से नापा जाता है. यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल से मापा जाता है. 1 तीव्रता का मतलब है कि कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है. 9 यानी सबसे ज्यादा तीव्रता निकल रही है. ये बहुत ही भयावह और तबाही वाली लहर है. ये दूर जाते-जाते कमजोर हो जाती है. अगर रिक्टर स्केल पर 7 तीव्रता दिखती है तो केंद्र के आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका आता है. 

earthquake Earthquake in US
Advertisment