दुनिया भर में भूकंप की घटनाएं अब बढ़ गई हैं. शुक्रवार को भारत के दो-दो पड़ोसी देशों में झूकंप आया है. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने दोनों भूकंपों की जानकारी दी. किन दो देशों में भूंकप महसूस किए गए हैं और उनकी तीव्रता कितनी रही आइये जानते हैं…
चीन में भूकंप के झटके
भारत का पड़ोसी देश चीन पहला देश है, जहां शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने चीन में आए भूकंप के बारे में बताया कि शुक्रवार सुबह भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई है. भूकंप सुबह छह बजकर 29 मिनट पर आया है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था.
अफगानिस्तान में भी भूकंप
वहीं, भारत का दूसरा पड़ोसी देश जहां भूकंप का झटका महसूस किया गया है, वह अफगानिस्तान है. अफगानिस्तान में भी शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार को देर रात 12.47 बजे भूकंप के झटके लगे हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र जमीन से 120 किलोमीटर भीतर था.
क्यों आता है भूकंप
आजकल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भूकंप की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इसकी वजह धरती के भीतर मौजूद 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं, जो लगातार अपनी जगह से खिसकती रहती हैं. जब ये प्लेट्स फॉल्ट लाइनों पर एक-दूसरे से टकराती हैं, तो घर्षण उत्पन्न होता है. इस घर्षण से पैदा हुई ऊर्जा जब बाहर निकलने का रास्ता खोजती है, तो धरती हिलने लगती है और भूकंप आता है.