/newsnation/media/media_files/2025/01/06/5sEJRxb0XgAHvinIkgCz.jpg)
earthquake (प्रतीकात्मक)
Earthquake: दक्षिणी ईरान क्षेत्र में भूकंप से धरती डोल गई. भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल 5.5 तक मापी गई. भूकंप से अभी तक किसी तरह नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटकों के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. राहत की बात यह है कि भूकंप के कारण किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: कनाडा: जस्टिन ट्रूडो का PM पद और पार्टी से इस्तीफा, कहा-देश को नए नेतृत्व की जरूरत
इस तरह के झटके ईरान में परमाणु परीक्षण को लेकर भी हो सकते है. ऐसी आशंका लगाई जाती रही है कि जब भी ईरान में भूंकप आते हैं तो इसके पीछे परीक्षण भी वजह हो सकते हैं. दरअसल परमाणु परीक्षण जब होता है तब भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाते हैं. अक्टूबर-नवंबर में भी ईरान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. तब ऐसी चर्चा थी कि क्या ईरान ने परमाणु परीक्षण तो नहीं किया. मगर ऐसी किसी तरह की रिपोर्ट सामने नहीं आई.
इस हफ्ते सोमवार को देश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार की सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों के अनुसार, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं संपत्ति का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. यह भूकंप सुबह चार बजकर 35 मिनट पर डहाणू तालुका में महसूस किया गया. उन्होंने तालुका के बोर्डी, दापचरी और तलासरी क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकल आए. यहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.