अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अफगानिस्तान के उत्तरी इलाके अश्काशाम में आए 5.7 तीव्रता के भूकंप ने लोगों को परेशान कर दिया. भूकंप का केंद्र अश्काशाम से 28 किमी दूर 255 किलोमीटर की गहराई पर आया था. भूकंप का केंद्र चूंकि दूसरी लेयर यानी मेंटल के पास है. खास बात है कि आज अफगानिस्तान में जो भूंकप आया, उसके झटके जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए.
पढ़ें पूरी खबर- Delhi: दिल्ली में बारिश से जगह-जगह जलभराव, यातायात व्यवस्था हुई ठप, जाम में फंसे लोग
गनीमत की बात है कि भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
पढ़ें पूरी खबर- Terror Attack: भारत में ट्रेनों की पटरियों पर ब्लास्ट करो, हिंदू नेताओं से लड़ो, पाकिस्तानी आतंकी ने जारी किया VIDEO
16 अगस्त को भी भूकंप
अफगानिस्तान में इससे पहले, 16 अगस्त को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप सुबह साढ़े छह बजे महसूस किया गया था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 आंका गया है. भूकंप का केंद्र जमीन से 130 किलोमीटर की गहराई पर था.
पढ़ें पूरी खबर- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर