वैज्ञानिकों ने हमारे सौर मंडल से काफी दूर एक नए ग्रह को खोज निकाला है. इसका नाम TOI-1846b है. यह पृथ्वी से मिलता जुलता है. यह पृथ्वी से दो गुना बड़ा और चार गुना भारी बताया जा रहा है. NASA के TESS मिशन ने इसकी खोज की है. यह ग्रह अपने तारे की परिक्रमा 3.93 दिनों में पूर कर लेता है. यहां पर एक साल मात्र चार दिनों का होता है.
वैज्ञानिक लगातार अंतरिक्ष में नई-नई खोज के लिए उत्सुक रहते हैं. वे अंतरिक्ष में कुछ नया खोजने में लगे हैं. इस दौरान वैज्ञानिकों ने सौर मंडल से काफी दूर 'सुपर अर्थ' को खोजा है. यह ग्रह पृथ्वी से करीब दो गुना बड़ा बताया गया है, चार गुना भारी है. यह खोज NASA के TESS (Transiting Exoplanet Survey Satellite) मिशन की सहायता से किया गया है.
वैज्ञानिकों ने इस ग्रह का नाम TOI-1846b रखा है. यह पृथ्वी से करीब 154 प्रकाश वर्ष दूर बताया गया है. इस नए ग्रह का आकार करीब 1.792 पृथ्वी रेडियस है. इसका भार पृथ्वी से 4.4 गुना अधिक बताया गया है.
जानें वैज्ञानिकों ने ग्रह के बारे में क्या बताया
नया ग्रह TOI-1846 b अपने तारे की परिक्रमा मात्र 3.93 दिनों में पूरी करता है. इसका अर्थ है कि यहां एक साल मात्र चार दिनों में पूरा होता है. ग्रह की सतह का तापमान करीब 568 केल्विन (लगभग 295°C) होता है. वैज्ञानिकों की मानें तो यह ग्रह जल से भरपूर होता है. इसकी पुष्टि के लिए परीक्षणों की जरूरत है. वैज्ञानिकों ने TOI-1846 b की पुष्टि कई स्तर पर की है. इसकी सत्यता जमीन-आधारित कलर फोटोग्राफी, उच्च-रिजॉल्यूशन इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपिक के डेटा से भी की गई है. इस ग्रह की संरचना को समझने को लेकर Radial Velocity (RV) Observations की जरूरत होती है. TSM (Transmission Spectroscopy Metric) स्कोर इस ग्रह के लिए 47 है. छोटे ग्रहों में जीवन खोजने को लेकर आदर्श स्कोर 90 से कुछ कम रखा गया है.
सूर्य के आकार से करीब 40% है
TOI-1846 नाम का ग्रह जिस तारे की परिक्रमा करता है, यह सूर्य के आकार से करीब 40% है और इसका भार 0.42 सौर द्रव्यमान है. इस तारे की सतह का तापमान 3568 केल्विन तक है. इसकी उम्र करीब 7.2 अरब वर्ष बताई गई है.