/newsnation/media/media_files/2026/01/22/donald-trump-withdrew-order-to-impose-10-percent-tariff-on-european-countries-2026-01-22-08-43-46.jpg)
Donald Trump: (X@WhiteHouse)
Greenland Row: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर लगाए 10 प्रतिशत टैरिफ वाले अपने आदेश को वापस ले लिया है. ट्रंप ने पिछले सप्ताह यूरोप के आठ देशों पर इसलिए टैरिफ लगाया था, क्योंकि वे ग्रीनलैंड मुद्दे पर ट्रंप का साथ नहीं दे रहे थे. खुद ट्रंप ने अपने आदेश को वापस लेने की जानकारी दी है.
अब जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर इस बारे में एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि दावोस में नाटो महासचिव मार्क रूट्टे के साथ हुई बैठक बहुत उत्पादक रही, जिसके बाद ग्रीनलैंड और पूरे आर्कटिक क्षेत्र से जुड़े भविष्य के समझौतों का एक फ्रेमवर्क तैयार किया गया है. इस वजह से एक फरवरी से लागू होने वाली 10 प्रतिशत टैरिफ को रद्द कर दिया गया है. ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि रुट्टे के साथ हुई बैठक में ग्रीनलैंड और पूरे आर्कटिक क्षेत्र के संबंध में भविष्य के समझौते की रूपरेखा तैयार कर ली है. अगर ये समझौता हो जाता है तो अमेरिका और सभी नाटो देशों के लिए ये बहुत फायदेमंद होगा. इसी आधार पर मैं एक फरवरी से लागू होने वाले टैरिफ को नहीं लगाऊंगा.
ट्रंप ने बताया कि गोल्डन डोम से जुड़ी अतिरिक्त चर्चाएं जारी हैं. उन्होंने उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटफॉक को इस बातचीत के लिए जिम्मेदार कहा है. ये अधिकारी सीधे ट्रंप को रिपोर्ट करेंगे.
यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड भेज दी थी अपनी सेना
बता दें, पिछले सप्ताह ट्रंप ने नॉर्वे, डेनमार्क, फिनलैंड, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन जैसे आठ देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. टैरिफ लगाने की वजह ये थी इन देशों ने ग्रीनलैंड को अमेरिका को सौंपने या फिर बेचने के ट्रंप के प्रस्ताव का विरोध किया था. खास बात है कि इन देशों ने सैन्य अभ्यास के लिए ग्रीनलैंड में कुछ सैनिक भेजे थे. यूरोपीय देशों के इस कदम को एक ट्रंप को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है. वैश्विक बाजार में इस वजह से हलचल मच गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us