/newsnation/media/media_files/2025/01/27/nUGX7cUIbbjYJa4ICcCe.png)
Donald Trump (File)
Epstein Files: अमेरिका की संसद से पास हुए एप्सटीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट पर डोनाल्ड ट्रंप ने साइन कर दिए हैं. खुद अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें, मंगलवार को ये बिल अमेरिकी संसद से पास हुआ था. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 427-1 के अंतर से ये बिल से पास हुआ तो वहीं सीनेट में निर्वोध ये बिल पास हुआ. ट्रंप ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे इस बिल पर दस्तखत करेंगे. बिल में जस्टिस डिपार्टमेंट को आदेश दिया गया है कि वे एप्सटीन से जुड़े सभी सीक्रेट फाइलें पब्लिक करें.
एप्स्टीन से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट्स पहले ही पब्लिक हो चुके हैं. हालांकि, अधिकांश फाइलें अब भी सील हैं. इन फाइलों में नामचीन हस्तियों, नेताओं और सेलेब्रिटीज के नाम होने की आशंका है.
अब आगे क्या होगा?
बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होते ही ये कानून बन गया है. इसमें न्याय विभाग को आदेश दिया गया है कि वह एप्स्टीन से जुड़ी सभी फाइलों को 30 दिनों के अंदर पब्लिक करे. आम जनता के लिए बिल को ऐसे फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिससे कोई भी आसानी से उन्हें सर्च कर सके और डाउनलोड कर सके. हालांकि, पीड़ितों की पहचान, राष्ट्रीय सुरक्षा सहित इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां छांटकर जारी की जा सकती है.
ट्रम्प का बिल पर वीटो करने से इनकार
ट्रंप पहले ही साफ कर चुके थे कि वे इस बिल पर वीटो नहीं करेंगे. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में कहा कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. डेमोक्रेट्स का बनाया हुआ ये फर्जी मुद्दा है. बिल पर साइन करते हुए ट्रूथ पर ट्रंप ने इसे डेमोक्रेट्स की होक्स बताया, जो उनकी जीत से ध्यान भटकाने की कोशिश थी.
@realDonaldTrump On Epstein Files pic.twitter.com/yVDUXEpRUk
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) November 20, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us