आधी रात को टैरिफ का ऐलान करेंगे ट्रंप, कहा- नई व्यापारिक नीतियां अमेरिका को 'लूटे जाने' से बचाने वाली हैं

व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद नए टैरिफ लागू हो जाएंगे. इसका उद्देश्य उन  'अनुचित व्यापार नीतियों' का मुकाबला करना है, जिससे अमेरिकी श्रमिकों और उद्योगों को नुकसान पहुंचा है. 

व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद नए टैरिफ लागू हो जाएंगे. इसका उद्देश्य उन  'अनुचित व्यापार नीतियों' का मुकाबला करना है, जिससे अमेरिकी श्रमिकों और उद्योगों को नुकसान पहुंचा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump

donald trump (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द बड़ा ऐलान करने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इसका खुलासा किया है. ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा 'It's Liberation Day in America' यानि यह अमेरिका की आजादी का दिन है. बताया जा रहा है कि भारतीय समयानुसार रात के 1:30 बजे के आसपास व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में अपने कैबिनेट सदस्यों के साथ टैरिफ का ऐलान करने वाले हैं. 

Advertisment

'अनुचित व्यापार नीतियों' का मुकाबला करना है : ट्रंप  

ट्रंप ने कहा कि उनकी नई व्यापारिक नीतियां अमेरिका को 'लूटे जाने'से बचाने वाली हैं. यह देश को एक 'स्वर्ण युग' की ओर ले जाने वाली है. मंगलवार को व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया था कि नए टैरिफ को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद इसे तुरंत लागू किया जाएगा.  इस टैरिफ का लक्ष्य उन 'अनुचित व्यापार नीतियों' का मुकाबला करना है, जिनसे अमेरिकी श्रमिकों और उद्योगों को काफी नुकसान हो हुआ है. 

आज, हम नियंत्रण को वापस ले रहे हैं: ट्रंप  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'काफी वक्त से अमेरिका विश्व का गुल्लक बना हुआ था. आज, हम नियंत्रण को वापस ले रहे हैं. यह उनका लिबरेशन डे है- अनुचित व्यापार समझौतों, अमेरिकी सामानों पर लगाए गए भारी शुल्क और हमारे व्यवसायों व श्रमिको को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों से आजादी का दिन है.'

ट्रंप की घोषणा का असर कई देश पर होने वाला है. ट्रंप प्रशासन के इस कदम से चीन, यूरोपीय संघ, भारत, जापान, मेक्सिको और कनाडा जैसे प्रमुख व्यापारिक साझेदार प्रभावित होने वाले हैं. इन टैरिफ के ऐलान के बाद वैश्विक बाजारों में  हलचल तेज हो चुकी है. कई देशों ने संभावित जवाबी कार्रवाई के सं​केत दिए हैं. इस तरह एक नए वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका को बढ़ावा मिल रहा है. 

 

Donald Trump America President Donald Trump American President Donald Trump American Presidents Donald Trump
      
Advertisment