Sunita Williams को नासा की ओर से मिलने वाले ओवरटाइम पर चौंके ट्रंप, कहा-जरूरत पड़ी तो वे खुद पैसों का भुगतान करेंगे

Sunita Williams: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि अंतरिक्ष में अधिक वक्त तक रहने के लिए उन्हें ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा. सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्मोर ने इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर 286 दिनों तक रहे थे.

Sunita Williams: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि अंतरिक्ष में अधिक वक्त तक रहने के लिए उन्हें ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा. सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्मोर ने इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर 286 दिनों तक रहे थे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump news1

donald trump (social media)

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में करीब 286 दिन तक रहने के बाद बुधवार को सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर धरती पर लौट आए हैं. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को फिलहाल रिहैबिलिटेशन सेंटर में रखा गया है. यहां पर वे धरती के वातावरण में खुद का ढालने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान करीब 45 दिनों तक दोनों की देखभाल की जाएगी. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि अंतरिक्ष में अधिक समय तक रहने के लिए उन्हें ओवरटाइम का भुगतान भी होगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे अपने निजी फंड से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम देंगे. 

Advertisment

ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो वे अपने ही पैसे से भुगतान करेंगे.वे एलन मस्क का आभार  व्यक्त करना चाहते हैं, अगर वे न होते तो क्या होता." आपको बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को NASA के अन्य अंतरिक्षयात्रियों की तरह ही एक मानक वेतन मिलेगा. NASA के कर्मचारियों को सप्ताह में 40 घंटे काम करने होते हैं. वहीं, ओवरटाइम, सप्ताहांत या छुट्टियों के लिए ज्यादा भुगतान नहीं मिलता है.' 

सुनीत विलियम्स को कितना मिलता है वेतन?

NASA अपने कर्मचारियों परिवहन, ठहरने और भोजन का खर्च देता है. रोजमर्रा के छोटे खर्च के लिए अतिरिक्त राशि दी जाती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता विलियम्स को आम तौर पर जीएस-15 वेतन ग्रेड के तहत सैलरी मिलेगी. उनकी वार्षिक सैलरी करीब 152,258 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 26 लाख रुपये साल है. 

नासा के दिए आंकड़ों पर चौंके ट्रंप  

अंतरिक्ष यात्रियों को नासा एक मामूली भत्ता देता है. यह मात्र 5 डॉलर (430 रुपये) प्रति दिन का है. इस हिसाब से देखा जाए तो 278 दिनों के लिए सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को मात्र 1,430 डॉलर (1,22,980.50 रुपये) ही मिल पाएंगे. इस आंकड़े को जब ट्रंप के सामने पेश कि गया तो वे हैरान रह गए. उन्होंने कहा, 'क्या बस इतना ही? उन्होंने जो झेला, उसके लिए यह राशि बहुत कम है.'

ये भी पढ़ें: Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप इन देशों को आयात टैरिफ से नहीं देने वाले राहत, कहा- समय पर करेंगे लागू

Sunita Williams NASA Sunita Williams sunita williams news
      
Advertisment