किम जोंग को डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, मिसाइल टेस्ट पर भड़के, समुद्री सीमा पर दिखाई ताकत

US Aircraft Carrier In South Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने बीते सप्ताह अपनी परमाणु ताकत को दिखाने की कोशिश की. इस दौरान क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया था. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ी धमकी दी है. 

US Aircraft Carrier In South Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने बीते सप्ताह अपनी परमाणु ताकत को दिखाने की कोशिश की. इस दौरान क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया था. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ी धमकी दी है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
american ship

american ship Photograph: (social media)

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को कड़ी चेतावनी दी है. कुछ दिनों पहले ही किम जोंग ने क्रूज मिसाइलों का    परीक्षण किया था. इसके जवाब में अमेरिका ने अपने जंगी जहाजों का पूरा जत्था दक्षिण कोरिया भेज दिया है. ट्रंप का कहना है कि क्षेत्र में किसी तरह की दादागिरी नहीं चलने वाली है. अमेरिका इस परिस्थिति में कड़ी जवाबी कार्रवाई देने में देर नहीं लगाएगा. अमेरिकी विमानवाहक पोत USS Carl Vinson रविवार को दक्षिण कोरिया के बुसान पोर्ट पर पहुंच गया. यह कदम अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठबंधन की ताकत दिखाने के लिए उठाया गया. दक्षिण कोरियाई नौसेना ने कहा, यह तैनाती उत्तर कोरिया की ध​मकियों का जवाब है. इस तरह से हमारे सैन्य सहयोग मजबूत होंगे. 

इस तरह से जवाब देंगे किम जोंग?

Advertisment

उत्तर कोरिया ने 23 फरवरी को क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था. इस पर किम जोंग ने अपनी परमाणु ताकत  की तैयारी को दोहराया था. अमेरिकी पोत की तैनाती के बाद इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. इससे पहले भी जब USS Theodore Roosevelt कोरियाई में क्षेत्र में प्रवेश हुआ था तो प्योंगयांग ने मिसाइल दागकर​ विरोध जताने की कोशिश की थी. 

मिसाइल टेस्ट का मकसद

जब उत्तर कोरिया ने मिसाइट टेस्ट किया था तब उसका कहना था कि इस का उद्देश्य,‘हमारी सुरक्षा व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन करने वाले टकराव के माहौल को बढ़ाव दे रहे शत्रुओं को देश जवाबी हमला कर सकता है. उत्तर कोरिया का यह इस साल का चौथा और अमेकिरा के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का दूसरा मिसाइल परीक्षण बताया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उस दौरान किम ने परीक्षण पर संतोष व्यक्त किया था. उन्होंने कहा, सेना को युद्ध तथा अपने परमाणु हथियारों के उपयोग को लेकर हमेशा तैयार रहना चाहिए. उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बीते शनिवार को आरोप लगाया था कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका और उसके सहयोगी उत्तर कोरिया को निशाना बना रहे हैं. उस पर गंभीर सैन्य उकसावे की कार्रवाई में लगे हैं. 

Kim Jong
Advertisment