/newsnation/media/media_files/2026/01/20/donald-trump-warns-french-president-for-200-percent-tariff-board-of-peace-for-gaza-2026-01-20-16-12-56.jpg)
Donald Trump and Emmanuel Macron
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के बीच खींचतान शुरू हो गई है. ट्रंप ने फ्रांस को धमकी दी है कि वे शैंपेन और फ्रेंच वाइन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने फ्रांस को इसलिए धमकी दी है क्योंकि फ्रांस ने ट्रंप के प्रस्तावित बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का न्योता ठुकरा दिया है.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को किया गया एक प्राइवेट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच ग्रीनलैंड मुद्दे पर बात हुई थी.
Note from President Emmanuel Macron of France: @realDonaldTrumppic.twitter.com/ubz9ra7GIN
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) January 20, 2026
बोेर्ड ऑफ पीस मूल रूप से गाजा के युद्धग्रस्त इलाके के पुननिर्माण के लिए बनाया गया था. लेकिन इसका चार्टर अब गाजा तक सीमित नहीं दिखता. हालांकि, इसका चार्टर अब गाजा तक सीमित नहीं दिख रहा है. ट्रंप इसे वैश्विक शांति के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं.
जानें क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि मैं फ्रांस के वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा. इसके बाद वह शामिल हो जाएंगे. हालांकि, उन्हें शामिल होने की जरूरत नहीं हैं. ट्रंप मैक्रों की ओर इशारा कर रहे थे. ट्रंप का कहना था कि अगर फ्रांस ने दुश्मनी दिखाई तो ये टैरिफ लगेगा. मैक्रों इससे मजबूरन गाजा बोर्ड में आ जाएंगे.
ट्रंप ने प्राइवेट मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया
ट्रूथ सोशल पर ट्रंप ने मैक्रों को एक प्राइवेट मैसेज पोस्ट किया है. मैक्रों ने लिखा था कि दोनों नेता ईरान और सीरिया के मुद्दे सहमत हैं. हालांकि, ग्रीनलैंड पर ट्रंप क्या कर रहे हैं ये उनको समझ नहीं आ रहा है. इस मैसेज में मैक्रों ने ट्रंप को दावोस में विश्व आर्थिक मंच के मौके पर मिलने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि वे ट्रंप को गुरुवार को डिनर पर भी लेकर जा सकते हैं. मैक्रों ने इसके साथ जी7 के नेताओं और डेनमार्क, यूक्रेन, सीरिया और रूस के प्रतिनिधियों को भी बुलाने की बात कही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us