भारत पर अमेरिकी की ओर से 25 प्रतिशत टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का ऐलान करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नया बयान सामने आया है. इस बयान में जब उनसे पूछा गया कि 'क्या वे भारत के साथ टैरिफ पर बातचीत को तैयार हैं.' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम अभी उनसे बात कर रहे हैं. देखते हैं क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा या लगभग सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश था. हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन व्यापार के लिहाज से वे हमारे साथ काफी अधिक व्यापार नहीं करते. टैरिफ बहुत अधिक है. इस समय दुनिया में उनका टैरिफ सबसे ज्यादा है. वे इसमें काफी कटौती करने को तैयार है. मगर देखते हैं क्या होता है."